Vastu: कर्ज दिया हुआ धन मिल जाएगा वापस, बस करें ये काम

Trending Vastu-homes
Spread the love

Vastu: कई बार ऐसा होता है कि जरूरत पड़ने पर लोग अक्सर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों को उधार दे देते हैं. कर्ज लेने वाला उस समय तो बिना सोचे समझे तुरंत पैसे ले लेता है कि वे तय समय सीमा में वापस कर देगा, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता. बहुत से लोग पैसे वापस भी कर देते हैं. लेकिन कुछ लोग पैसे देते समय आना-कानी करने लग जाते हैं. ये लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें जितनी बार भी बोलो लेकिन पैसा वापस करने का नाम नहीं लेते हैं. ऐसे समस्यायों से आप भी परेशान रहते हैं तो आज हम इन आसान से उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं. इन्हें फॉलो करने से आपके पास आपका धन वापस आ जाएगा.

अटका हुआ धन प्राप्त करने के आसान से उपाय:

यदि आपका धन अटका हुआ है तो आप बिलकुल भी परेशान न हों. बहुत बार ऐसा होता है कि जीवन में ऐसी-ऐसी गंभीर परिस्थितियां आ जाती हैं. जिससे उधार के लिए दिया गया पैसा डूबने या फिर अटकने की नौबत आ जाती है. इससे लोग काफी ज्यादा चिंतित हो जाते हैं, सुकून खो जाता है. ऐसे में आप शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी की मूर्ति के समक्ष दीपक को जलाकर रख दें. दीपक में सरसों का तेल डालें. इसके साथ ही इसमें सरसों के दाने, दो लौंग और एक कपूर को भी डाल दें. हनुमान जी के सामने बैठ कर बजरंग बाण का पाठ करें. भगवान हनुमान जी जल्द ही आपकी मनोकामनाएं पूरी कर देंगें.

यदि आपका रूपया कहीं रुका या अटका हुआ है, या आपका दोस्त-रिश्तेदार पैसा नहीं दे रहा है तो हर शुक्रवार के दिन कपूर जलाएं. इसके बाद भोजन पत्र पर उस इंसान के नाम को लिख दें, जिसका आपने धन ले रखा हो. अब इस भोजपत्र में सात बार थपकी दें और इसे अपनी तिजोरी में संभलकर रख दें. इस उपाय से रुका हुआ पैसा वापस मिल जाएगा.
.
जिस व्यक्ति ने आपसे उधार में पैसे लिए हैं और वो वापस करने का नाम नहीं ले रहा है, उसके घर के सामने दो राजा कौड़ी डाल दें. ये कौड़ी आपको पूजा की दुकान पर आसानी से मि जाएगी. इस उपाय से आपका रुका हुआ पैसा वापस आ जाएगा.

यह भी पढ़ें: Ram Mandir Vastu: क्या आप भी Ram Mandir के वास्तु से जुड़ी इन खास बातों को जानते हैं? किस शैली में तैयार हुआ मंदिर

मान्यता अनुसार पीली कौड़ी का प्रतिनिधित्व माँ लक्ष्मी जी करती हैं. ऐसे में आप अपने घर के पूजा स्थल पर पांच पिली कौड़ियों को रख दें. ऐसा करने से आपका रुका हुआ धन आपको मिल जाएगा.

आप भी चाहते हैं कि पैसा न रुके, उधार के पैसे आपको मिल जाएं तो गलती से भी मंगलवार और बुधवार को उधार न दें. शास्त्रों के मुताबिक खासतौर में मंगलवार को किसी को भी उधार भूलकर भी नहीं देना चाहिए. क्योकि इस दिन कर्ज लेने वाला व्यक्ति बोझ टेल दब जाता है. और उधार वापस देने के योग भी कम बनते हैं.