Vastu: घर के ब्रह्मा स्थान पर भूलकर भी न रखें ये चीजें, पड़ेगा भुगतना

Trending
Spread the love

Vastu: दरअसल, घर का मध्य भाग मान्यता अनुसार वास्तु पुरुष का मर्म स्थान होता है, इसे ब्रह्मा स्थान भी कहा जाता है। समझिए कि एक तरह से ये वास्तु पुरुष की नाभी होती है। जिस तरह से नाभी का पेट में कोई वजन तो नहीं होता है, उसी तरह घर के केंद्र स्थल पर यदि स्टोर बना दिया जाए या बहुत ही हेवी चीज रख दी जाए इसके अलावा कोई पिलर गाड़ दिया जाए तो उस भवन का वास्तु डिस्जर्ब हो जाता है।

गर्भ न रुक पाने की समस्या

बिल्डिंग में वास्तु डिस्जर्ब होने की स्थिति में वहां पर रहने वाले लोगों के जीवन में या तो कोई आपत्ति आ जाती है या वो रोगी बन जाते हैं। ये भी आपने देखा होगा कि कई महिलाएं गर्भ धारण करती हैं, लेकिन गर्भ रुक नहीं पाता है। इसका मूल कारण वहां का वास्तु होता है। जो भी महिलाएं ऐसे घरों में रहती हैं, वो गर्भ धारण नहीं कर पाती हैं।

डायबिटीज या हार्ट से जुड़ी हो सकती है समस्या

ऐसे घरों में रहने वालों में जो घर का मेन यानी कि मुख्य सदस्य होता है, उसके पेट में कोई न कोई दिक्कत बनी ही रहती है। वहीं, उसे डायबिटीज़ के जैसी खतरनाक बीमारी होने का खतरा भी बढ़ जाता है। इन लोगों के लिवर में समस्याएं रहती हैं, जिसके कारण हेल्थ डाउन होती जाती है।

लगा सकते हैं छोटा सा पौधा

बीते समय में आपने मकानों को देख रखा होगा जहां पर एकदम बीच में आंगन हुआ करते थे, ये आंगन खुला खुला भी होता था। लेकिन आजकल के घरों में ब्रह्मा स्थान को खाली नहीं छोड़ते हैं, ऐसे में यदि आपके घर में ये जगह खाली है तो मां तुलसी जी का पौधा लगा सकते हैं।

हर तरह की साफ सफाई का रखें ध्यान

पहले के समय में जो भी मकान बने हुए होते थे उसका मध्य भाग खाली रखा जाता था। साथ ही मध्य की भूमि आकाश को देखती थी और वहीं पर मां तुलसी का पौधा लगाया जाता था। सुबह नहा धोकर घर के लोग इसकी परिक्रमा भी किया करते थे। इस स्थान पर आग लगाना भी वर्जित माना जाता है। इसका मतलब हुआ की मध्य में गैस का चूल्हा या फायर कैंप आदि नहीं करना चाहिए।