Uttarkashi Cloudburst

Uttarkashi Cloudburst: धराली पहुंचे CM पुष्कर सिंह धामी, हवाई सर्वे कर लिया हालात का जायजा

TOP स्टोरी उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर शुरू

Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव (Dharali Village) में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने बुधवार को क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया और आपदा नियंत्रण (Disaster Control) कक्ष से राहत व बचाव कार्यों की गहन समीक्षा की। सीएम धामी ने प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

आपको बता दें कि धराली गांव में मलबे और बारिश के बीच चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) की तस्वीरें सामने आई हैं। आईटीबीपी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना और उत्तराखंड पुलिस की टीमें मलबे में फंसे लोगों की तलाश में दिन-रात जुटी हुई हैं। बीती रात 130 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। सीएम धामी ने कहा कि बिजली बहाल करना सबसे बड़ी चुनौती है, और बिजली लाइनों को ठीक करने के लिए तेजी से काम चल रहा है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: उत्तराखंड बादल फटने का ऐसा खौफ़नाक वीडियो आपने नहीं देख होगा

24 घंटे अलर्ट रहें अधिकारी

मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी में नदी के बढ़े जलस्तर और आसपास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा, ‘हमारे लिए एक-एक जान कीमती है।’ राहत कार्यों को युद्धस्तर पर शुरू किया गया है, जिसमें सभी सरकारी एजेंसियां, विभाग और सेना आपसी समन्वय से काम कर रहे हैं। बंद रास्तों को खोलने और प्रभावितों को भोजन व आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है।

मेडिकल कैंप और हेलीकॉप्टर तैनात

सीएम धामी (CM Dhami) ने कहा कि क्षेत्र में रेस्क्यू और मेडिकल कैंप स्थापित किए गए हैं। प्रभावितों के लिए भोजन और अन्य जरूरी सामग्रियों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। भारतीय वायुसेना के चिनूक और एमआई-17 हेलीकॉप्टर आपात स्थिति के लिए तैयार रखे गए हैं, जिससे जरूरत पड़ने पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा, डॉक्टरों की विशेष टीमें तैनात की गई हैं जिससे घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता मिल सके।

हर प्रभावित तक पहुंचे मदद

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और सेना के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर स्थिति की विस्तृत जानकारी ली और राहत कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर प्रभावित नागरिक तक सहायता पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। धराली और आसपास के क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: ब्रह्म निवास आश्रम पहुँचे CM धामी, 50वाँ निर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल

उत्तरकाशी में भारी बारिश और मलबे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। फिर भी, सभी टीमें समन्वय के साथ काम कर रही हैं जिससे प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके। सीएम धामी ने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार और प्रशासन उनके साथ खड़े हैं और स्थिति सामान्य होने तक राहत कार्य जारी रहेंगे।