मुख्यमंत्री धामी ने कहा, यह पूरे राज्य के लिए प्रेरणा
Uttarakhand News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम (Radio Programs) ‘मन की बात’ के 124वें संस्करण में उत्तराखंड के कीर्तिनगर (Kirtinagar) के लोगों द्वारा स्वच्छता और वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि देश के शहर और कस्बे अपनी जरूरतों और माहौल के अनुसार स्वच्छता के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं, जिनका प्रभाव पूरे देश में देखने को मिल रहा है। खास तौर पर कीर्तिनगर के लोग पहाड़ी क्षेत्रों में वेस्ट मैनेजमेंट की नई मिसाल कायम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Uttrakhand News: CM पुष्कर सिंह धामी ने मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुए हादसे में घायल श्रद्धालुओं का लिया हालचाल
CM धामी ने की प्रेरणा की बात
सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनने के बाद कहा कि यह कार्यक्रम जन-जन तक सकारात्मक संदेश पहुंचाने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कीर्तिनगर के वेस्ट मैनेजमेंट प्रयासों की सराहना कर न केवल स्थानीय लोगों का हौसला बढ़ाया, बल्कि राज्य के अन्य लोगों को भी स्वच्छता के क्षेत्र में काम करने की प्रेरणा दी है।
सीएम धामी (CM Dhami) ने कहा कि PM मोदी ने इस कार्यक्रम में विज्ञान, अंतरिक्ष, खेल, संस्कृति, स्वच्छता और आत्मनिर्भर भारत जैसे विविध विषयों पर देशवासियों का ध्यान आकर्षित किया।
ये भी पढ़ेंः Haridwar: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 श्रद्धालुओं की मौत, सीएम धामी ने जताया दुख
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रुहेला, विधायक सुरेश गड़िया, विधायक रेणु बिष्ट सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

