Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार की हेली सेवाएं आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जीवन रक्षक साबित हो रही हैं।
Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार की हेली सेवाएं (Heli Services) आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जीवन रक्षक साबित हो रही हैं। धराली और सीमांत क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे लोगों के लिए यह सेवा वरदान बनकर उभरी है। शुक्रवार को सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन बीमार महिलाओं को हेलिकॉप्टर के माध्यम से जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी पहुंचाकर समय पर उपचार सुनिश्चित किया।

बीमार महिलाओं को मिली तुरंत राहत
जसपुर गांव की 75 वर्षीय प्रतिमा देवी, जो लंबे समय से सांस की बीमारी से ग्रसित हैं, अचानक तबीयत बिगड़ने पर हेलिकॉप्टर से जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी भेजी गईं। वहीं 61 वर्षीय चंद्रबाला, जो पेट संबंधी गंभीर समस्या से पीड़ित थीं, उन्हें भी प्रशासन की तत्परता से हर्षिल हेलीपैड तक लाया गया और वहां से हवाई सेवा द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया।
ये भी पढ़ेंः Dehradun: CM धामी ने प्रदेशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, राज्य हित में 6 बड़ी घोषणाएं
गर्भवती महिला की जान बचाई
जसपुर गांव की तीन माह की गर्भवती निर्मला देवी को अचानक पेट में तेज दर्द की शिकायत हुई। हर्षिल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों की सलाह पर उत्तराखंड सरकार ने उन्हें भी हेलिकॉप्टर से जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी पहुंचाया। इस त्वरित कार्रवाई ने गर्भवती महिला और उनके होने वाले बच्चे की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: CM पुष्कर सिंह धामी ने दी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सरकार की प्रतिबद्धता
उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) की हेली सेवाएं धराली सहित सीमांत क्षेत्र के अन्य गांवों में आपदा प्रभावित लोगों के लिए राहत का काम कर रही हैं। ये सेवाएं न केवल गंभीर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में मददगार साबित हो रही हैं, बल्कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को भी तेजी दे रही हैं। सरकार की यह पहल आपदा के समय जरूरतमंदों के लिए संजीवनी बनकर सामने आई है, जो राज्य के संवेदनशील और सक्रिय प्रशासन को दर्शाती है।

