Uttarakhand

Uttarakhand को मिले 220 मेडिकल ऑफिसर्स, CM पुष्कर सिंह धामी ने दिए अपॉइंटमेंट लेटर

Trending उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है।

Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं (Health Services) को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने देहरादून स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में 220 मेडिकल ऑफिसर्स को नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) वितरित किए। यह नियुक्तियां उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य सशक्तिकरण अभियान के तहत की गई हैं।

Pic Social Media

स्वास्थ्य सेवाओं में आएगा सुधार

आपको बता दें कि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम धामी (CM Dhami) ने नवनियुक्त चिकित्सकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इन नियुक्तियों से प्रदेश में तत्काल चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता और कर्मचारियों की दक्षता में सुधार होगा। अब मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में मरीजों को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand सरकार की हेली सेवाएं बनीं संजीवनी, धराली में आपदा प्रभावित महिलाओं को पहुंचाई राहत

कैशलेस इलाज और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 11 लाख से अधिक मरीजों को कैशलेस इलाज की सुविधा मिल चुकी है। श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल) में कार्डियो और न्यूरोलॉजी सेंटर तथा हल्द्वानी में कैंसर से संबंधित स्पेशल मेडिकल फैसिलिटी उपलब्ध कराई जा रही है। आपात स्थितियों में सुदूरवर्ती इलाकों तक हेलीकॉप्टर के जरिए स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा रही हैं। हाल ही में धराली आपदा के दौरान इसका उदाहरण देखने को मिला।

Pic Social Media

हर जिले में मेडिकल कॉलेज का लक्ष्य

सीएम धामी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करना है, ताकि लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं स्थानीय स्तर पर ही मिल सकें। उन्होंने बताया कि फ्री मेडिकल चेकअप, स्वास्थ्य केंद्रों के आधुनिकीकरण, पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति और टेलीमेडिसिन सेवा के विस्तार से राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को नया आयाम मिला है।

स्वास्थ्य मंत्री का ऐलान

कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि नियुक्त किए गए 220 चिकित्सकों में से 4 दिव्यांग कोटे को छोड़कर बाकी सभी को दूरस्थ क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। इसके अलावा, विभाग जल्द ही और चिकित्सकों, नर्सों और सपोर्टिंग स्टाफ की भर्ती करेगा।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: उत्तराखंड कैबिनेट ने अल्पसंख्यक शैक्षिक संस्थान विधेयक 2025 लाने का किया फैसला

बड़े पैमाने पर ब्लड डोनेशन कैंप

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश के 220 स्थानों पर बड़े स्तर पर ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किए जाएंगे। साथ ही हर गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, जिससे 25 लाख से अधिक लोगों को लाभ पहुंचेगा।