Uttarakhand

Uttarakhand: हल्द्वानी में निरीक्षण के दौरान CM धामी ने दीवार पर बनाई पेंटिंग, कर्मियों का बढ़ाया उत्साह

उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

Uttarakhand: CM धामी ने की दीवार पर पेंटिंग, तस्वीरों में देखिए एक झलक

Uttarakhand News: हल्द्वानी स्मार्ट सिटी के तहत सड़कों का चौड़ीकरण का काम हुआ है। साथ ही सड़कों का सौंदर्यीकरण स्थानीय कुमाऊनी संस्कृति में भित्तिचित्र बनाकर सजाया जा रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (International Stadium) पहुंचने से पहले हल्द्वानी स्मार्ट सिटी के तहत सड़कों के चौड़ीकरण का निरीक्षण किया। सीएम धामी (CM Dhami) ने सड़कों के सौंदर्यीकरण के तहत कुमाऊंनी संस्कृति पर बनाए गए भित्ति चित्रों की जमकर तारीफ की। इन्हें देखकर धामी में कुछ पल के लिए चित्रकार जाग उठा, उन्होंने एक दीवार पर पेंटिंग भी की।
ये भी पढ़ेंः National Games 2025: खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने स्टेडियम पहुंचे CM धामी, संग बैठकर किया भोजन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी भ्रमण (Haldwani Tour) पर नैनीताल रोड पर काठगोदाम से नरीमन चौराहे तक पैदल चलकर सड़क का निरीक्षण किया। सड़क के दोनों तरफ बनाए गए भित्तिचित्र व पेंटिंग (Painting) को नजदीक से देखा। जिलाधिकारी वंदना ने सीएम को बताया कि जाम की स्थिति के स्थायी समाधान के लिए सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाते हुए सड़क को 9 से 24 मीटर चौड़ा किया गया है। साथ ही इस क्षेत्र का सौंदर्यीकरण भी हुआ है। डीएम ने आगे बताया कि इससे पर्यटक कुमाऊं की संस्कृति से लेकर पर्यटन, वाइल्डलाइफ, यहां के रहन-सहन से रूबरू हो सकेंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

वहीं, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने जानकारी दी कि हल्द्वानी शहर के 13 चौराहों के चौड़ीकरण का काम उन्हें सौंपा गया था। जिसको 90 प्रतिशत तक उन्होंने पूरा हो गया है। उन्होंने सीएम को बताया कि काठगोदाम चौराहे से नरीमन चौक तक सड़क बहुत ही संकरी थी। जिस कारण से यहां जाम लग जाता था। अब यह सड़क फोर लेन में तब्दील हो गई है। बताया गया कि उत्तराखंड की संस्कृति और रंग देखकर यहां पर बहुत ही सुकून महसूस हो रहा है। जिला प्रशासन और कलाकारों की रात दिन की मेहनत के बाद यह संभव हो पाया है।

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः CM Dhami: दिल्ली में इस बार खिलेगा कमल, बढ़ेगी विकास की रफ्तार, दिल्ली के चुनावी मैदान में बोले CM धामी

सीएम धामी के निरीक्षण के दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दायित्वधारी डॉ. अनिल कुमार डब्बू, आयुक्त दीपक रावत, आईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, जिलाधिकारी वंदना, एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा, नगर आयुक्त ऋचा सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।