Uttarakhand

Uttarakhand: CM पुष्कर सिंह धामी ने 20 नई AC यूटीसी मिनी बसों को दिखाई हरी झंडी

उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

Uttarakhand: देहरादून-मसूरी और हल्द्वानी-नैनीताल रूट पर चलेंगी

Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने उत्तराखंड परिवहन निगम की 20 नई वातानुकूलित यूटीसी मिनी (Tempo Traveller) बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें से 10 बसें देहरादून-मसूरी रूट पर और 10 बसें हल्द्वानी-नैनीताल रूट (Haldwani-Nainital Route) पर संचालित होंगी। इन बसों से दोनों रूटों पर जाम की समस्या में कमी आने की उम्मीद है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: कार्बेट में CM धामी की जंगल सफारी, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत लगाए 1000 पौधे

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल की सफलता के बाद ऐसी सेवाओं की संख्या और बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कैंप कार्यालय से जीटीसी हेलीपैड (GTC Helipad) तक टेंपो ट्रेवलर में सफर भी किया। सीएम धामी ने कहा कि ये वातानुकूलित टेंपो ट्रेवलर राज्य के परिवहन तंत्र को मजबूत करेंगे और यात्रियों को सुरक्षित, सुगम व किफायती यात्रा का अनुभव देंगे। साथ ही, इससे प्रदेश की आर्थिक और पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

परिवहन निगम लगातार तीन साल से मुनाफे में

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि सरकार का लक्ष्य राज्य के हर क्षेत्र को बेहतर सड़क नेटवर्क और विश्वसनीय परिवहन सेवाओं से जोड़ना है। डिजिटल टिकटिंग, ऑनलाइन बुकिंग और ट्रैकिंग सिस्टम जैसी आधुनिक सुविधाओं के जरिए परिवहन विभाग यात्रियों को बेहतर सेवाएं दे रहा है। उत्तराखंड परिवहन निगम पिछले तीन वर्षों से लगातार मुनाफे में है, जो इसकी मजबूती का प्रमाण है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Uttrakhand: CM ने बाल संवाद कार्यक्रम में विद्यार्थियों से किया सीधा संवाद, खेल संस्कृति को मजबूत करने पर दिया जोर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि जल्द ही परिवहन निगम के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल की जाएंगी, जिनकी खरीद की प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा, सरकार ने कर्मचारियों और चालक-परिचालकों की समस्याओं का समाधान किया है। डीए में बढ़ोतरी, 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों का लागू होना और निगम में भर्तियों के जरिए मानव संसाधन बढ़ाने जैसे कदमों से कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता दिखाई जा रही है।