Uttarakhand: निकाय चुनाव में BJP ने लहराया जीत का परचम
Uttarakhand News: उत्तराखंड के नगर निकाय चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि बीजेपी ने लगातार चौथी बार प्रदेश के सबसे बड़े नगर निगम देहरादून (Municipal Corporation Dehradun) में महापौर पद पर अपना परचम लहरा दिया है। इस बार बीजेपी (BJP) ने नए चेहरे और युवा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को मैदान में उतारा था। संगठन के निर्णय को सही साबित करते हुए सौरभ ने बीजेपी के जीत के सिलसिले को बरकरार रखा। बीजेपी की जीत में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) सबसे बड़े स्टार बनकर चमके हैं, जिन्होंने पार्टी के प्रचार अभियान का प्रभावी नेतृत्व किया। नगर निकायों के चुनाव के नतीजों से धामी की धमक जमी है।
ये भी पढे़ंः Uttarakhand में इस दिन लागू करेगी UCC, तारीख आई सामने, CM धामी पोर्टल भी करेंगे लॉन्च

नगर निकाय चुनाव में बीजेपी (BJP) की मिली जीत से पार्टी खुश है। कुल 11 नगर निगमों के मेयर पद के चुनाव में से 10 पर बीजेपी को जीत मिली है। यह आंकड़ा अपनी कहानी खुद कह रहा है। यह चमकता हुआ आंकड़ा बीजेपी ने इससे पहले कभी नहीं देखा। नगर निगमों से इतर नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के 89 पदों के लिए चुनाव हुए थे। इनमें से 30 से ज्यादा स्थानों पर भाजपा के अध्यक्ष जीतकर आए हैं। निकायों में पार्षदों के चुनाव में भी बीजेपी का दबदबा कायम रहा है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
धामी सरकार के कामकाज पर लगी जनता की मुहर
आपको बता दें कि नगर निकायों के चुनाव में भले ही स्थानीय मुद्दे ज्यादा उठाया जाता हो, लेकिन सरकार के कामकाज को भी कसौटी पर रखा गया था। बीजेपी अब कहने की स्थिति में है कि धामी सरकार के कामकाज पर जनता की मुहर लग गई है। अपने व्यस्त शेड्यूल के बावजूद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जिस हिसाब से चुनाव में पसीना बहाया, उसका मीठा फल जीत के रूप में पार्टी को मिला है। चुनाव के दौरान प्रदेश के जिस निकाय में पार्टी संकट में आई, वहां पर पार्टी संगठन की नजरें सबसे पहले सीएम धामी पर ही जाकर टिकी।
सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने सभी जनसभा में ट्रिपल इंजन सरकार बनाने के लिए वोट की अपील की। केंद्र और राज्य के साथ ही शहर की सरकार भी बीजेपी की बनाने का आह्वान किया और विकास की गाड़ी को सरपट दौड़ाने का भरोसा मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों को दिया।
ये भी पढ़ेंः CM Dhami ने दिल्ली कैंट में किया रोड शो, विरोधियों पर साधा निशाना, बोले दिल्ली की जनता बदलाव चाहती है
बीजेपी सबसे मजबूत संगठन
संगठन स्तर पर बीजेपी, विपक्षी दल कांग्रेस से सशक्त नजर आती है। निकाय चुनाव की जिम्मेदारी जिला स्तर की कार्यकारिणी की होती है। भारतीय जनता पार्टी ने देहरादून नगर निगम चुनाव के लिए महानगर की टीम को पूरी जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
बीजेपी महानगर के सभी मोर्चा व प्रकोष्ठ को सक्रिय हैं ही, मंडल से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर प्रचार में जुटे रहे। बीजेपी में महानगर के साथ ही महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा, ओबीसी मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, भारतीय जनता युवा मोर्चा की टीम चुनाव में लगी हैं।
साथ ही महानगर के 14 मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता के साथ ही बूथ स्तर के कार्यकर्ता, शक्ति केंद्र संयोजक व पन्ना प्रमुख चुनाव प्रचार में जुटे हैं।
11 नगर निगमों में बीजेपी के 10 मेयर
अल्मोड़ा में बीजेपी के अजय वर्मा
काशीपुर से बीजेपी के दीपक बाली
हल्द्वानी से बीजेपी के गजराज बिष्ट
रुद्रपुर से बीजेपी का विकास शर्मा
पिथौरागढ़ में बीजेपी की कल्पना देवलाल
देहरादून में बीजेपी के सौरभ थपलियाल
कोटद्वार में बीजेपी के शैलेंद्र सिंह रावत
हरिद्वार से बीजेपी की किरण जैसल
ऋषिकेश से बीजेपी के शंभू पासवान
रुड़की से बीजेपी की अनिता देवी अग्रवाल

