Uttarakhand: खटीमा पहुंचे CM धामी, सैनिकों को लेकर किए बड़े ऐलान, 2 गावों के भी बदले नाम
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सैनिकों के लिए बड़ा फैसला लिए हैं। आपको बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने उत्तराखंड में परमवीर चक्र विजेता (Paramavir Chakr Vijeta) को मिलने वाली अनुग्रह राशि 50 लाख से बढ़ाकर डेढ़ करोड़ रुपये कर दी है। सीएम धामी ने बुधवार को खटीमा में अपने पिता स्वर्गीय शेर सिंह धामी की पुण्यतिथि पर हुए सैनिक सम्मान समारोह (Sainik Sammaan Samaaroh) में यह इसको लेकर ऐलान किया। तराई बीज विकास निगम के मैदान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2012 में कांग्रेस की सरकार थी, तब उनकी मांग पर तत्कालीन सीएम विजय बहुगुणा ने सेना एवं अर्द्धसैनिक बलों में शहीद होने वाले सैनिकों को 10 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: चारधाम यात्रा से पहले धामी सरकार का एक्शन प्लान तैयार, हर मोर्चे पर तैयारी शुरू
कुछ साल पहले एक दिन में राज्य के पांच युवाओं की शहादत हुई थी। इसी दिन उन्होंने और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शहीद सैनिकों के परिवार को मिलने वाली अनुग्रह राशि 50 लाख रुपये करने का फैसला लिया। सीएम धामी ने बताया कि प्रदेश में शहीद आश्रितों को 31 सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं। सेना व पैरामिलिट्री फोर्स के शहीदों के आश्रित को नौकरी में आवेदन करने की समयसीमा भी 2 से बढ़ाकर से 5 वर्ष कर दी है।
प्रदेश में ड्रोन दीदी योजना का होगा विस्तार
उन्होंने इस दौरान कहा कि केंद्र की ड्रोन दीदी योजना (Drone Didi Scheme) का राज्य में विस्तार करेंगे। वीरनारियों को इस योजना से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने का काम सरकार करेगी। सीएम ने बताया कि राज्य में 36 सैनिक विश्राम गृहों का जीर्णोद्धार हो रहा है। टनकपुर में सैनिक विश्राम गृह व खटीमा में सीएसडी कैंटीन का निर्माण जारी है।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand को आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी तेज, CM धामी ने सेतु आयोग को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
बुजुर्ग महिलाओं को फ्री में बदरीनाथ दर्शन कराएगी सरकार
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा कि सैनिक परिवार की 60 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को बदरीनाथ धाम के नि:शुल्क दर्शन कराए जाएंगे। अभी तक सेवानिवृत्त सैनिकों को ही बसों में फ्री यात्रा की सुविधा मिलती थी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इन दो गांवो का सीएम ने बदला नाम
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के ब्लॉक प्रशासक रंजीत सिंह नामधारी की मांग पर नानकमत्ता के दो गांवों के नाम बदलने की भी घोषणा की। सीएम ने मोहमदपुर भुड़िया ग्राम सभा का नामकरण गांव के ही शहीद वीरेद्र सिंह राणा के नाम पर किया। वीरेंद्र सिंह पुलवामा हमले में शहीद हुए थे। इसके साथ ही नानकमत्ता के मोहम्मद गंज का नाम गुरु गोविंद सिंह नगर करने की घोषणा की।