Uttarakhand

Uttarakhand: चारधाम यात्रा से पहले धामी सरकार का एक्शन प्लान तैयार, हर मोर्चे पर तैयारी शुरू

उत्तराखंड
Spread the love

Uttarakhand: चार धाम यात्रा की होगी ड्रोन से निगरानी, CM धामी ने अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

Uttarakhand News: उत्तराखंड की धामी सरकार (Dhami Sarkar) 30 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा 2025 को सुरक्षित, आसान और संगठित बनाने के लिए तैयारी कर रही है। प्रदेश सरकार चारधाम यात्रा 2025 (Chardham Yatra 2025) के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने इसी क्रम में सचिवालय में आयोजित बैठक में चारधाम यात्रा के दौरान यातायात प्रबंधन की समीक्षा की।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand को आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी तेज, CM धामी ने सेतु आयोग को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

इस समीक्षा बैठक में सीएम धामी (CM Dhami) ने निर्देश दिए कि सुरक्षित, सुगम और सुव्यवस्थित यात्रा के लिए यात्रा शुरू होने से एक सप्ताह पहले सभी व्यवस्था पूर्ण कर ली जाएं। साथ ही यात्रा मार्गों पर आपदा संभावित और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ड्रोन की सहायता से निगरानी करने और संवेदनशील स्थलों पर सभी आवश्यक उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा कि यात्रा के दौरान यातायात प्रबंधन (Traffic Management) की चुनौतियों का सामना करने के लिए पुलिस बेहतर कार्य योजना बनाए। साथ ही यह सुनिश्चित करे कि पिछले साल जो समस्याएं आई थीं, उनकी इस बार पुनरावृत्ति न हो।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सोशल मीडिया पर मिले हर अपडेट-सीएम धामी

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जाम की स्थिति वाले स्थानों की रियल टाइल जानकारी इंटरनेट, सोशल मीडिया (Social Media) और दूसरे माध्यमों से साझा की जानी चाहिए। इसी क्रम में पुलिस व प्रशासन के इंटरनेट मीडिया हैंडल पर ट्रैफिक और मौसम की जानकारी नियमित रूप से अपडेट की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाए, जिससे यात्रियों को पार्किंग स्थलों की जानकारी गूगल मैप से मिल जाए।

Pic Social Media

सीएम ने निर्देश दिए कि चार धाम यात्रा मार्गों पर पार्किंग ऐसे स्थानों पर की जाए, जिनके निकट होटल, धर्मशाला, होम स्टे और दूसरी मूलभूत सुविधाएं हों। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा के वैकल्पिक मार्गों को भी सुदृढ़ किया जाए। इसके साथ ही अस्थायी पार्किंग तैयार करने के लिए भुगतान के आधार स्थानीय निवासियों से संपर्क करने, यात्रा मार्गों पर आवश्यकतानुसार क्रश बैरियर लगाने, वाहनों की सघन चेकिंग को अभियान चलाने, वाहनों की फिटनेस पर ध्यान देने और विभिन्न जानकारियों के लिए साइनेज की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: कांग्रेस विधायक ने लगाए CM धामी जिंदाबाद के नारे, बोले-भेदभाव नहीं करते मुख्यमंत्री

धामों में दर्शन के लिए स्लॉट मैनेजमेंट सिस्टम और बेहतर बनाने पर भी सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जोर दिया। सीएम ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया किया कि वे पंजीकरण के बाद ही चारधाम यात्रा पर आएं। सुरक्षा व सुविधा के दृष्टिगत ही यह व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन में 60 प्रतिशत ऑनलाइन और 40 प्रतिशत आफलाइन की व्यवस्था है। मुख्यमंत्री ने सुव्यवस्थित यात्रा संचालन के लिए यात्रा मार्गों से जुड़े हितधारकों के साथ निरंतर समन्वय बनाने और उनके सुझावों को गंभीरता से लेने पर भी जोर दिया।