Uttarakhand

Uttarakhand: CM धामी का बड़ा ऐलान, परमवीर चक्र विजेताओं को मिलेगा डेढ़ करोड़ का तोहफा

उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

Uttarakhand सरकार ने कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर सैनिकों के सम्मान में बड़ा कदम उठाया है।

Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार ने कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) की पूर्व संध्या पर सैनिकों के सम्मान में बड़ा कदम उठाया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने घोषणा की है कि अब परमवीर चक्र विजेताओं को मिलने वाली अनुग्रह राशि 50 लाख रुपये से बढ़ाकर डेढ़ करोड़ रुपये कर दी गई है। इसके साथ ही उन्हें प्रति वर्ष तीन लाख रुपये की वार्षिक अनुदान राशि भी दी जाएगी। पढ़िए पूरी खबर…

सीएम धामी ने किया बड़ा ऐलान

आपको बता दें कि उत्तराखंड मुख्यमंत्री कार्यालय ने कारगिल विजय दिवस से एक दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर सैनिकों को बड़ा तोहफा दिया। परमवीर चक्र विजेताओं को अब मिलने वाली अनुग्रह राशि डेढ़ करोड़ रुपये कर दी गई है। अभी तक यह राशि 50 लाख रुपये थी। इसके अलावा उन्हें वार्षिक अनुदान राशि के रूप में 3 लाख रुपये मिलते रहेंगे।

ये भी पढ़ेंः Uttrakhand News: प्रदेश के सभी स्कूल भवनों का सुरक्षा ऑडिट किया जाए- CM पुष्कर सिंह धामी

सैनिकों का सम्मान हमारा कर्तव्य: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि देश की सीमाएं हमारे सैनिकों के शौर्य, साहस और बलिदान से सुरक्षित हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह सैनिकों की वीरता और समर्पण का सम्मान करे। उन्होंने उत्तराखंड को न केवल देवभूमि, बल्कि वीरभूमि भी बताया, जिसने देश को कई वीर सैनिक दिए हैं।

सैनिकों और उनके परिवारों के लिए प्रतिबद्धता

सीएम धामी ने कहा कि एक सैनिक का जीवन अनुशासन, त्याग और सेवा का प्रतीक होता है। राज्य सरकार सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उनके हितों की रक्षा के लिए लगातार प्रभावी कदम उठा रही है।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand में वर्क फ्रॉम विलेज की शुरुआत, देहरादून और हल्द्वानी के पास दो गांव बनेंगे डिजिटल नोमैड हब

पहले थी 30 लाख की राशि

गौरतलब है कि जून 2022 से पहले परमवीर चक्र विजेताओं को 30 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाती थी। 10 जून 2022 को कैबिनेट ने इसे बढ़ाकर 50 लाख रुपये करने का फैसला लिया था, और 14 जुलाई 2022 को इस संबंध में शासनादेश भी जारी हुआ था। अब सीएम धामी ने इस राशि को और बढ़ाकर डेढ़ करोड़ रुपये कर दिया है।