Uttarakhand: दिल्ली दौरे पर CM धामी, उत्तराखंड में फिर सियासी हलचल तेज, कैबिनेट विस्तार पर बड़ा फैसला संभव!
Uttarakhand News: उत्तराखंड में एक बार फिर से सियासी हलचल तेज हो गई है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर एक बार फिर से चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। पीएम मोदी (PM Modi) के गुरुवार को उत्तरकाशी दौरे से लौटते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) भी कुछ देर बाद राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। सीएम धामी के इस दिल्ली दौरे को मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल की से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं, इसी बीच खबर सामने आ रही है कि सीएम धामी (CM Dhami) ने शुक्रवार शाम को दिल्ली में बीजेपी नेता बीएल संतोष और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम के साथ मुलाकात की है।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: उत्तरकाशी के शीतकालीन दौरे पर पहुंचे PM मोदी, बोले-यह दशक उत्तराखंड का बन रहा है

उत्तराखंड कैबिनेट में 4 पद खाली
आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) में कुल 12 मंत्रियों की क्षमता है, जिसमें मुख्यमंत्री सहित अभी 8 मंत्री कार्यरत हैं। इस हिसाब से अभी उत्तराखंड (Uttarakhand) में 4 पद मंत्रियों के खाली हैं। इनमें से तीन पद सरकार बनने के समय से ही खाली हैं, जबकि चौथा पद एक मंत्री के निधन के बाद खाली हुआ था। इन खाली पदों को भरने के साथ ही कुछ मौजूदा मंत्रियों की जिम्मेदारियों में फेरबदल की संभावनाएं भी जताई जा रही हैं।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: डबल इंजन सरकार ने उत्तराखंड को दी ₹6,811.41 करोड़ के रोपवे की ऐतिहासिक सौगात!
कैबिनेट विस्तार का अंतिम फैसला हाईकमान को लेना है
उत्तराखंड बीजेपी नेतृत्व ने हाल ही में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पार्टी हाईकमान को रिपोर्ट भेजी है। प्रदेश संगठन स्तर पर गहन मंथन के बाद यह रिपोर्ट तैयार की गई है। इस रिपोर्ट में संगठन और सरकार के संतुलन को ध्यान में रखते हुए संभावित नामों को सुझाया गया है। हालांकि, अंतिम फैसला बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व को ही लेना है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इसे लेकर संकेत दिया है कि मंत्रिमंडल विस्तार कभी भी किया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश नेतृत्व अपनी रिपोर्ट भेज चुके हैं और अब इस पर अंतिम फैसला बीजेपी हाईकमान को लेना है। किसे मंत्री बनाया जाएगा और किसे हटाया जाएगा, यह पूरी तरह से केंद्र के विवेक पर निर्भर है।