Uttarakhand

Uttarakhand: भीमताल रोडवेज बस हादसे के घायलों से मिलें CM धामी, जाना हाल, चिकित्सकों को दिए निर्देश

उत्तराखंड
Spread the love

Uttarakhand: हल्द्वानी पहुंचे CM धामी, भीमताल बस हादसे में घायलों का जाना हाल

Uttarakhand News: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भीमताल में एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी। इस हादसे में 5 लोगों की जान चली गई है। वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज में चल रहा है। भीमताल के आमडाली में बुधवार को हुए रोड़वेज बस हादसे (Roadways Bus Accidents) में मरने वालों की संख्या 5 हो गई है। पिथौरागढ़ नर्सिंग कॉलेज की एक छात्रा दीक्षा (20) ने गुरुवार सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल नेहा पंत और मनीष को गुरुवार को हल्द्वानी से एम्स ऋषिकेश (Rishikesh) एयरलिफ्ट किया गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने हल्द्वानी (Haldwani) के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचर घटना के घायलों का हाल जाना। सीएम धामी (CM Dhami) ने डॉक्टरों को सभी घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। वहीं लापरवाही बरतने के लिए परिवहन निगम की कुमाऊ मंडल प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: CM धामी ने कांग्रेस पर बोला जोरदार हमला, बोले-कांग्रेस के पाखंड को जान गई

आपको बता दें कि बुधवार को दोपहर एक बजे के आस पास पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही रोड़वेज की बस आमडाली के पास 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। बस में कुल 29 लोग सवार थे जिसमें से 3 लोगों ने मौके पर ही जान चली गई जबकि एक बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ा था। गुरुवार को हादसे में घायल नर्सिंग की एक औऱ छात्रा की मौत होगी। इस तरह हादसे में अब तक 5 लोगों की जान जा चुकी है। धामी सरकार ने हादसे में मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand के CM पुष्कर सिंह धामी को मिला बड़ा सम्मान, बचपन की यादों से जुड़ा है MP का यह शहर

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने गुरुवार को डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी पहुंचकर दुर्घटना में घायल लोगों का हाल-चाल जाना। इस दौरान चिकित्सकों से भी घायलों के इलाज के विषय में जानकारी प्राप्त की। सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जरूरत पड़ने पर गंभीर रूप से घायल लोगों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा जाए और घायलों को हर संभव उपचार उपलब्ध कराया जाए।