Uttarakhand

Uttarakhand: एक्शन मोड में CM धामी, 1905 हेल्पलाइन की किए समीक्षा, जनता से लिया फीडबैक

उत्तराखंड
Spread the love

Uttarakhand: CM धामी के हस्तक्षेप से हल हुईं लंबित शिकायतें, लोग बोले धन्यवाद मुख्यमंत्री जी

Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। विकास कार्यों के साथ-साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) सरकार के योजनाओं और कामों की समय-समय पर समीक्षा भी करते रहते हैं। इसी क्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास में 1905 हेल्पलाइन (1905 Helpline) की समीक्षा की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कई शिकायतकर्ताओं से सीधे संवाद किया। समीक्षा के दौरान सीएम धामी (CM Dhami) ने अधिकारियों को निर्देश दिए की 1905 हेल्पलाइन नंबर पर आने वाली शिकायतों का समय पर समाधान किया जाए। किसी भी व्यक्ति को दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: उत्तराखंड में शहरी विकास को बढ़ावा, CM धामी ने की कई बड़ी घोषणाएं

आवेदक बोले हमारी शिकायत का समाधान हो गया

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कर्मचारियों की तत्परता को जानने के लिए कई आवेदकों से बातचीत कर फीडबैक लिया। इस दौरान सभी शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उनकी शिकायतों का समाधान हो चुका है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री धामी ने शिकायतकर्ताओं से सीधे पूछा कि आपका काम हुआ कि नहीं?

Pic Social Media

पहले भी कर चुके हैं समीक्षा

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने पिछले दिनों सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की थी। इसमें कुछ प्रकरण ऐसे थे,जिनमें मुख्यमंत्री ने विभागों को तय समय सीमा के भीतर निस्तारण के निर्देश दिए थे। इन्हीं प्रकरणों में विभागों के स्तर से क्या कार्रवाई की गई। यह जानने के लिए सीएम धामी ने उच्चाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कई शिकायतकर्ताओं से बातचीत की। पहले मामले में उत्तरकाशी निवासी लक्ष्मी देवी ने शिक्षा विभाग से पारिवारिक पेंशन नहीं लग पाने की शिकायत की थी।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: ऑपरेशन सिंदूर बनेगा मदरसों के पाठ्यक्रम का हिस्सा, धामी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

सीएम के हस्तक्षेप के बाद हुआ समस्या का समाधान

सीएम धामी से रुद्रप्रयाग निवासी जगदम्बा प्रसाद नौटियाल ने शिक्षा विभाग से मेडिकल बिलों का भुगतान न हो पाने की शिकायत की थी। बुधवार को उन्होंने भी सीएम पुष्कर सिंह धामी को बताया कि मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद लंबित बिलों का भुगतान हो गया है।
इसी तरह उद्यान विभाग से रिटायर्ड नैनीताल निवासी बहादुर सिंह बिष्ट ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बताया कि सीएम के गत दिशा-निर्देशों के क्रम में विभाग ने उनका जीपीएफ का भुगतान कर लिया है। सभी शिकायतकर्ताओं ने इसके लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है।