Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास में उच्चस्तरीय बैठक में रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और टिहरी जिले के कुछ क्षेत्रों में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा। उन्होंने संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों से फोन पर बात कर राहत और बचाव कार्यों को त्वरित गति से संचालित करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें: Dehradun: वरिष्ठ पत्रकार राकेश खंडूरी का निधन, CM धामी, DG सूचना बंशीधर तिवारी ने जताया शोक

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावित लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, पेयजल आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में उन्हें तत्काल सुचारु करें। मानसून सीजन तक शासन और प्रशासन अलर्ट मोड पर रहें। जिलाधिकारियों को आपदा राहत कार्यों के लिए जो भी आवश्यक संसाधन अपेक्षित हों, उन्हें तत्काल उपलब्ध कराया जाएं। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रभावित परिवारों को निर्धारित मानकों के अनुसार मुआवजा शीघ्र उपलब्ध हो। बैठक में प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव गृह शैलेश बगोली, अपर पुलिस महानिदेशक, सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: उत्तराखंड के चमोली में बादल फटा, केदारघाटी में भी बिगड़े हालात