Uttarakhand में संस्कृत के छात्रों को मिल रही छात्रवृत्ति, CM धामी ने 261 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने संस्कृत प्रतिभा सम्मान डॉ. भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति और गार्गी संस्कृत बालिका छात्रवृत्ति योजना (Gargi Sanskrit Girls Scholarship Scheme) के तहत छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संस्कृत शिक्षा से जुड़े 261 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। सीएम धामी (CM Dhami) ने संस्कृत छात्र प्रतिभा सम्मान में 2024- 25 के लिए 10 वीं और 12 वीं के कुल 24 मेधावी छात्र-छात्राओं को इस दौरान सम्मानित किया। इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को 5100, 4100 और 3100 रुपये की धनराशि प्रदान की गई।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: CM धामी का निर्देश, सभी मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों के घरों पर लगेंगे स्मार्ट मीटर
वहीं, डॉ. भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति-जनजाति संस्कृत छात्रवृत्ति योजना 2024- 25 के लिए कुल 148 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया है। गार्गी संस्कृत बालिका छात्रवृत्ति योजना 2024- 25 के तहत कुल 89 छात्राओं को सम्मानित किया।
इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि संस्कृत शिक्षा के छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा कि उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के माध्यम से संस्कृत विद्यालयों में अध्यनरत बालिकाओं के प्रोत्साहन के लिए पहली बार गार्गी संस्कृत बालिका छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ किया गया है। इसके तहत संस्कृत विद्यालय में अध्यनरत सभी वर्गों की बालिकाओं को 3012 रुपये वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। डॉ. भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति और जनजाति छात्रवृत्ति योजना के तहत 3012 रुपये वार्षिक छात्रवृत्ति भी दी जा रही है।
ये भी पढे़ंः Uttarakhand: UCC के खिलाफ फर्जी शिकायत करने पर होगी कार्रवाई, धामी सरकार ने दी कड़ी चेतावनी
उत्तराखंड संस्कृत अकादमी, हरिद्वार के जरिए से धामी सरकार हर साल अखिल भारतीय शोध सम्मेलन, अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन, संस्कृत छात्र प्रतियोगिता, अखिल भारतीय वेद सम्मेलन, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, संस्कृत शिक्षा कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यशाला आदि विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर देव भाषा संस्कृत के प्रचार – प्रसार हेतु निरंतर प्रयत्नशील है।