UPI Loan

UPI Loan: अब UPI से मिलेगा लोन..यकीन ना हो तो ख़बर पढ़ लीजिए

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

UPI Loan: अब क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं, UPI से ही मिलेगा लोन

UPI Credit Line: आज के समय में लोगों को जब पैसों की जरूरत पड़ती है तो लोन या क्रेडिट कार्ड (Credit Card) खोजते हैं। अगर आपको पैसे का काम है और आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है, तो परेशान होने की कोई बात नहीं है। अब आपके फोन में मौजूद UPI से आप तुरंत लोन (UPI Loan) ले सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने कुछ दिन पहले ही इस सुविधा को अनुमति दी है, जिससे आम लोगों, छोटे व्यवसायों (Small Businesses) और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। आइए भारतीय रिजर्व बैंक के इस फैसले को विस्तार से जानते हैं….

ये भी पढ़ेंः Train Video: ट्रेन की साइड सीट का वीडियो वायरल..साझा किया दर्द

Pic Social media

क्या है RBI का नया नियम

आरबीआई (RBI) ने 6 दिसंबर को अपनी मौद्रिक समीक्षा बैठक के बाद Small Finance Banks (SFBs) को अपने ग्राहकों को क्रेडिट लाइन देने की अनुमति प्रदान कर दी है। इससे पहले यह सुविधा केवल Scheduled Commercial Banks द्वारा दी प्रदान की जा रही थी। अब स्मॉल फाइनेंस बैंक जैसे AU Small Finance Bank, Equitas Small Finance Bank, और Ujjivan Small Finance Bank भी यह सेवा दे सकेंगे।

UPI Credit Line

NPCI द्वारा तैयार किया गया यह नया फाइनेंशियल प्रोडक्ट ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट लाइन (Pre-approved Credit Line) का उपयोग करने की अनुमति प्रदान करता है।
यह सेवा उन यूजर्स के लिए है जिनके UPI खाते उनके Small Finance Bank से कनेक्ट होते हैं।
यूपीआई क्रेडिट लाइन डिजिटल क्रेडिट कार्ड की तरह काम करती है, जहां एक निश्चित सीमा तक खर्च करने की सुविधा मिलती है।
ट्रांजैक्शन के तुरंत बाद ग्राहक को लोन की राशि देनी होती है, जिसे किश्तों (EMI) में या बिलिंग साइकिल के आखिरी तर भरा जा सकता है।

जानिए किसे होंगे फायदे

छोटे व्यवसाय और सूक्ष्म उद्यमी को आसान और सस्ती फाइनेंसिंग का लाभ मिलेगा।
ग्रामीण और छोटे शहरों के लोग जिन्हें बैंकिंग सुविधाओं तक कम पहुंच थी, वे अब इस सेवा का लाभ ले सकेंगे।
जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है, वे UPI के जरिए तुरंत लोन ले सकते हैं।

ये भी पढे़ंः 5 Rupee: 5 रुपए के सिक्के को लेकर बड़ी और ज़रूरी ख़बर

कैसे मिलेगा लोन जान लीजिए

UPI Credit Line इस्तेमाल करने की प्रक्रिया बहुत आसान है..

सबसे पहले अपने फोन में UPI ऐप डाउनलोड करें।
अब Credit Line ऑप्शन को चुनें।
ड्रॉप-डाउन मेन्यू से अपना बैंक चुनें।
आपके बैंक से जुड़े मोबाइल नंबर पर क्रेडिट लाइन की डिटेल दिखेगी।
क्रेडिट लाइन अकाउंट को लिंक करें और UPI PIN जनरेट करें।
अब आप तुरंत लोन लेने और ट्रांजैक्शन करने के लिए तैयार हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इन बातों का जरूर रखें ध्यान

UPI Credit Line का प्रयोग तभी करें जब वास्तव में आवश्यकता हो।
लोन की राशि चुकाने के लिए तैयार रहें, क्योंकि यह एक डिजिटल क्रेडिट कार्ड की तरह ही है।
आवश्यता से ज्यादा लोन न लें, ताकि बाद में चुकाने में परेशानी न हो।

UPI Credit Line का भविष्य

RBI के इस फैसले ले फाइनेंशियल सेक्टर में बड़ा बदलाव होने की उम्मीद है। यह न केवल ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में लोन की पहुंच बढ़ाएगा, बल्कि छोटे व्यवसायों को भी फंडिंग में सहायता करेगा। डिजिटल इकोनॉमी को बढ़ावा देने और फाइनेंशियल समावेशन (Financial Inclusion) के लिए यह एक प्रभावी कदम है।