UP News

UP News: यूपी में गाड़ी चलाने वालों के लिए बड़ी और ज़रूरी खबर

TOP स्टोरी उत्तरप्रदेश ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

UP News: यूपी में गाड़ी चलाने वालों को खुश कर देने वाली खबर पढ़िए

UP News: अगर आप भी उत्तर प्रदेश में रहते हैं और अपने गाड़ी लेके सड़कों पर निकलते हैं तो यह यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) की तरह अब लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) पर स्पीड को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। एक्सप्रेसव पर स्पीड को लेकर हुए बदलाव के बाद अब यात्री वाहन 120 किमी की रफ्तार पर चला सकेंगे। अभी तक हाई स्पीड 100 किमी तय की गई थी। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPDA) बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
ये भी पढे़ंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में गाय का दूध पीने से महिला की मौत..वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

Pic Social Media

बैठक में यूपीडा के संचालित एक्सप्रेसवेज पर वाहनों की हाई स्पीड लिमिट, संशोधन के विषय में पेश किया गया है। इस निर्णय के तहत प्रवेश नियंत्रित एक्सप्रेसवे पर चालक की सीट के अतिरिक्त अधिकतम आठ सीटों वाले यात्रियों के परिवहन के लिए प्रयोग किए जाने वाले मोटर वाहन (एम 1 श्रेणी के वाहन) के लिए अधिकतम गति सीमा 120 किमी प्रति घंटा तय की गई है।

इसी प्रकार चालक की सीट के अतिरिक्त अधिकतम 9 या ज्यादा सीटों वाले यात्रियों को ले जाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले मोटर वाहन (एम 2 और एम-3 श्रेणी के वाहन) के लिए अधिकतम गति सीमा 100 किमी प्रति घंटा, माल ढुलाई के लिए प्रयुक्त मोटर वाहन (सभी एन श्रेणी के वाहन) और मोटर साइकिल के लिए अधिकतम गति सीमा 80 किमी प्रति घंटा तय की गई है।

ये भी पढे़ंः AAP Meeting: AAP पार्टी में बड़ा बदलाव..दिल्ली से लेकर पंजाब तक किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी?

इसके तहत यूपीडा (UPDA) के अधीन संचालित एक्सप्रेसवेज पर वाहनों की हाई स्पीड लिमिट, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की अद्यतन अधिसूचना 6 अप्रैल, 2018 के मुताबिक संशोधित किये जाने का फैसला लिया गया। अभी तक यूपीडा के अधीन संचालित एक्सप्रेसवेज पर कार के लिए हाई स्पीड लिमिट 100 किमी प्रति घंटा और मिनी बस, माल ढोने के वाहनों व मोटर साइकिल के लिए 80 किमी प्रति घंटा निर्धारित थी। बैठक में यूपीडा के एसीईओ श्रीहरि प्रताप शाही सहित बोर्ड के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media