Greater Noida के लोगों को इलाज के लिए नहीं जाना होगा दूसरे शहर, यहां मिलेगा बढ़िया इलाज
Greater Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए गुड न्यूज सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के लोगों को बेहतर इलाज के लिए अब दूसरे शहरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। लोगों को कम खर्चे पर अच्छा इलाज मिले इसके लिए गौमतबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में एक और नया कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) का मेडिकल कॉलेज (Medical College) और अस्पताल बनेगा। यह मेडिकल कॉलेज (Medical College) 100 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा। यमुना विकास प्राधिकरण (Yamuna Development Authority) ने सेक्टर-11 में इसके लिए जमीन आवंटित करने का निर्णय लिया है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी..3 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी

ग्रेटर नोएडा में बनने वाला यह मेडिकल कॉलेज (Medical College) नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बनेगा। यह पहल देश भर में 10 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करके चिकित्सा शिक्षा का विस्तार करने की ESIC की व्यापक योजना का ही एक हिस्सा है।
आपको बता दें कि ESIC पहले से ही 14.43 करोड़ लाभार्थियों को चिकित्सा सेवा दे रहा है। इसमें लगभग 56.6 लाख से ज्यादा बीमित संख्या एनसीआर की है। यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह (CEO Arunvir Singh) ने जमीन आवंटन की पुष्टि करते हुए कहा कि प्राधिकरण ने सेक्टर 11 में ईएसआईसी को 100 एकड़ जमीन निशुल्क आवंटित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण ने पहले ही स्थानीय ग्रामीणों की सहमति प्राप्त कर ली है, जिनकी जमीन इस सेक्टर के लिए अधिगृहीत की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Aiims Report: फ़ास्ट फ़ूड खाने और बच्चों को खिलाने वाले पहले एम्स की रिपोर्ट पढ़ लीजिए
28 मार्च को एमओयू पर होगा साइन
इसका प्रस्ताव 28 मार्च को औपचारिक मंजूरी के लिए प्राधिकरण के सामने पेश किया जाएगा। इससे यहां के लोगों को फायदा होगा। अकेले दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में करीब 56.6 लाख बीमित व्यक्ति हैं। ये पूरे देश में ईएसआईसी के कुल लाभार्थियों का करीब 15-16% है। जिसमें नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) में 15.86 लाख बीमित व्यक्ति हैं, इसके बाद दिल्ली में 14.92 लाख, गुड़गांव में 14.79 लाख और फरीदाबाद में 10.93 लाख हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
औद्योगिक हब बनने जा रहा गौतमबुद्ध नगर
बता दें कि नोएडा में ईएसआईसी का सुपर स्पेश्यिलिटी अस्पताल है। लेकिन बढ़ती बीमित व्यक्तियों की संख्या के आगे यह पर्याप्त नहीं है। भविष्य में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगातार औद्योगिक इकाई संचालित होने जा रही है। इससे यहां श्रमिकों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी होगी। उन सभी को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए ये पहल कारगर होगी। इसके साथ ही चिकित्सा शिक्षा में भी बढ़ोतरी होगी।