UP News

UP News: आजम से मिले अखिलेश तो नम हुईं आंखें,हाथ मिलाया,एक गाड़ी से दोनों पहुंचे घर

उत्तरप्रदेश राजनीति
Spread the love

UP News: रामपुर।समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां और पार्टी मुखिया अखिलेश यादव की आज बुधवार को रामपुर में मुलाकात हुई।अखिलेश यादव जब आजम से मिले तो आंखें भर आईं।लंबे समय बाद आजम और अखिलेश का मिलन हुआ और दोनों ने हाथ मिलाया।इस दौरान यह स्पष्ट हुआ कि व्यक्तिगत स्तर पर आजम और अखिलेश के बीच सपा की राजनीति से अलग गहरा रिश्ता और सम्मान मौजूद है।आजम और अखिलेश एक-दूसरे से गले मिलकर पुराने गिले‑-शिकवे भुलाने का संकेत दिया।

ये भी पढ़े: New Delhi: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एलुमनी एसोसिएशन ने मनाई रजत जयंती

सपा मुखिया अखिलेश यादव आज बुधवार पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां से मुलाकात करने के लिए रामपुर पहुंचे। बरेली में हुए बवाल के बाद प्रशासन ने अखिलेश यादव को बरेली शहर में एंट्री की अनुमति नहीं दी थी,जिससे अखिलेश बरेली एयरपोर्ट से सीधे हेलिकॉप्टर से रामपुर पहुंचे। जौहर विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर आजम खां ने अखिलेश का बड़े गर्मजोशी से स्वागत किया।आजम और अखिलेश की मुलाकात के दौरान माहौल भावनात्मक रहा।जब अखिलेश से आजम मिले तो आंखें भर आईं।

ये भी पढ़े: Expressway Toll: यूपी के इस एक्सप्रेसवे पर लगेगा सिर्फ 15 रुपए का टोल, सफ़र हुआ सस्ता

आजम खां अखिलेश के साथ गाड़ी से अपने आवास पहुंचे।आजम और अखिलेश के बीच बातचीत चल रही है।आजम के साथ उनका पूरा परिवार भी है।सियासी पंडितों का मानना है कि आजम और अखिलेश की मुलाकात सिर्फ व्यक्तिगत भावनाओं तक सीमित नहीं,बल्कि पार्टी के संगठनात्मक और चुनावी दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।आजम की जेल से रिहाई के बाद यह पहली मुलाकात दोनों नेताओं के बीच भरोसे और सहयोग को दोबारा स्थापित करने के रूप में देखी जा रही है।