UP News: सिद्धार्थनगर के एक किसान के बैंक खाते में अचानक 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जमा हो गई।
UP News: सिद्धार्थनगर के एक किसान (Farmer) के बैंक खाते में अचानक 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जमा हो गई। बता दें कि मंगलवार को जब उसने अपना बैंक बैलेंस चेक (Bank Balance Check) किया तो वह हैरान रह गया। उसके खाते में 37 अंकों की राशि दिख रही थी, जिसे गिन पाना उसके लिए असंभव था। इसके बाद युवक ने सोशल मीडिया पर अपने कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के बैलेंस का स्क्रीनशॉट शेयर किया। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: एक युवक के खाते में आए 1 अरब रुपए, बैंक वालों के उड़े होश
खाते में अचानक आई भारी-भरकम रकम
आपको बता दें कि विनय पांडेय (Vinay Pandey), जो मथुरानगर तेतरी गांव के निवासी हैं और बाजार नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में रहते हैं, पहले हरियाणा के सोनीपत में काम करते थे। वहीं उन्होंने कोटक महिंद्रा बैंक में अपना खाता खोला था। अब वह अपने गांव में खेती-किसानी करते हैं। विनय ने कहा कि 3 अगस्त को उनके खाते में यह विशाल राशि जमा हुई, जिसका पता उन्हें 5 अगस्त को तब चला जब वह किसी को पैसे ट्रांसफर करने की कोशिश कर रहे थे। ट्रांसफर विफल होने पर उन्होंने बैलेंस चेक किया और देखा कि उनके खाते में 10,01,35,60,00,00,00,00,00,01,00,23,56,00,00,09,82,024 रुपये दिख रहे हैं। यह राशि किसी भी आम खाताधारक के लिए अविश्वसनीय है।
विनय ने कहा कि सबसे हैरानी की बात यह है कि चार दिन तक न तो बैंक ने उनसे संपर्क किया और न ही किसी प्रशासनिक अधिकारी ने इस मामले में कोई जानकारी मांगी। विनय ने कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे खाते में इतनी बड़ी रकम आ सकती है। यह राशि कहां से आई, यह एक रहस्य बना हुआ है।’
खाता फ्रीज, जांच शुरू
विनय ने तुरंत बैंक से संपर्क किया, जिसके बाद बैंक ने उनके खाते को फ्रीज कर दिया। अब इस खाते से न तो पैसे निकाले जा सकते हैं और न ही जमा किए जा सकते हैं। बैंक ने इस मामले की जानकारी आयकर विभाग, साइबर सेल और स्थानीय पुलिस को दी है। अधिकारियों को शक है कि यह मामला किसी तकनीकी खामी या साइबर फ्रॉड से जुड़ा हो सकता है। प्रशासन ने इसकी गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम गठित करने का आश्वासन दिया है। विनय ने मांग की है कि इस रहस्यमयी राशि के स्रोत और उद्देश्य का पता लगाया जाए।
ये भी पढ़ेंः Samsung: सैमसंग के 9 करोड़ के 12 हज़ार स्मार्टफ़ोन ले उड़े चोर, पढ़िए कहां का है मामला?
पहले भी सामने आए हैं ऐसे मामले
यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले ग्रेटर नोएडा में दीपक कुमार नाम के एक युवक के खाते में भी 36 अंकों की राशि दिखाई दी थी। ऐसे मामले बार-बार सामने आ रहे हैं, जो बैंकिंग सिस्टम की तकनीकी विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे हैं।

