11 फरवरी को अयोध्या जाएंगे यूपी के विधायक और मंत्री, सीएम योगी ने किया लग्जरी बसों का इंतजाम

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश राजनीति

Ram Mandir Darshan: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) विधानसभा के सभी विधायकों और अपनी सरकार के मंत्रियों को अयोध्या दर्शन (Ayodhya Darshan) करवाने के लिए 11 फरवरी को ले जा रहे हैं। योगी सरकार ने बीजेपी (BJP) के विधायकों और मंत्रियों के अलावा प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के विधायकों को रामलला (Ramlala) के दर्शन करने के लिए साथ आने का न्योता भेजा है।
ये भी पढ़ेः UP के किसानों के लिए CM योगी का बड़ा ऐलान..बिना ब्याज किसानों को मिलेगा ऋण

Pic Social Media

योगी सरकार (yogi Government) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के समस्त सदस्यों को भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या धाम का दर्शन कराएगी। इसके लिए 11 फरवरी को परिवहन निगम की 10 सुपर लग्जरी (Super Luxury) व प्रीमियम बसें तैयार रहेंगी।

योगी सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (Uttar Pradesh Transport Corporation) के प्रबंध निदेशक को बसों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि सीएम योगी ने बीते बुधवार को ही सभी सदस्यों से 11 फरवरी को भगवान श्री रामलला के दर्शनों के लिए अयोध्या चलने का आग्रह किया था। वहीं विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (Satish Mahana) ने भी सभी सदस्यों को अयोध्या चलने का निमंत्रण दिया है।

बसों में बजेगी रामधुन

समस्त सदस्यों को ले जाने के लिए ये बसें विधान भवन (Vidhan Bhawan) के गेट संख्या-1 व 3 के सामने प्रातः 8:15 बजे उपलब्ध रहेंगी। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने निर्देश दिए कि अयोध्या धाम के दर्शन कराने वाली इन बसों की बाहरी व आंतरिक सफाई बेहतर रहनी चाहिए, पर्दे लगे होने चाहिए। बसों में सुरक्षा की दृष्टि से अग्निशमन यंत्र अवश्य रहे। साथ ही फर्स्ट एड किट उपलब्ध रहे। बसों में रामधुन भी अवश्य बजे। परिचालक व्यवहार कुशल हों एवं बस में रहें।

Pic Social Media

साथ ही वर्दी में नेम प्लेट जरूर लगा होना चाहिए। परिवहन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) जी के नेतृत्व में प्रदेश की पुरातन संस्कृति एवं धार्मिक परम्पराओं को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में धार्मिक एवं पौराणिक नगरी अयोध्या को सजाने एवं संवारने का कार्य किया जा रहा है। और मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम का भव्य व दिव्य मंदिर बनाया जा रहा है।

22 जनवरी को रामलला (Ramlala) विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से ही पूरे देश और दुनिया के लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आ रहे हैं और अपने साथ अयोध्या के गौरवशाली इतिहास और परम्परा को ले जा रहे हैं।