UP Board Exam: एग्जाम देने वाले छात्र ये जरूरी खबर जरूर पढ़ लें

Trending एजुकेशन नोएडा
Spread the love

UP Board Exam News: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को पुख्ता बनाया गया है। गौतमबुद्ध नगर प्रशासन की ओर तैयारियों को सख्त (Hard) बनाया गया है। बोर्ड परीक्षा (Board Exam) देते परीक्षार्थियों ने गर्दन घुमाई तो कंट्रोल रूम से फोन जाएगा। सेंटर के परीक्षक को केंद्र (Center) पर स्थिति को बेहतर बनाने का निर्देश दिया जाएगा। परीक्षा (Examination) को स्वच्छ और कदाचार मुक्त माहौल में आयोजन का निर्णय लिया गया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Job Indian Army: सेना में जॉब की है तलाश, तो 10 वीं – 12 वीं पास तुरंत करें आवेदन

Pic Social Media

यूपी बोर्ड की 10वीं और इंटरमीडिएट (Intermediate) की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो रही हैं। जिले में बनाए गए 59 परीक्षा केंद्रों पर नकल रहित परीक्षा कराने के लिए सभी केंद्रों पर माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय से नजर रखी जाएगी। इसके लिए सभी केंद्रों पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के आईपी एड्रेस (IP Address) को शासन को मुहैया कराया जा रहा है।

परीक्षा देते हुए परीक्षार्थी गर्दन भी मोड़ते हुए दिखाए दिए तो केंद्र संचालक को तत्काल सूचना मिलेगी। कक्ष में चल रही हर गतिविधि को शासन स्तर से मॉनिटर किया जाएगा। जनपद स्तर पर केंद्रों की जांच के लिए बनी कमिटी ने सीसीटीवी कैमरे और वाइस रिकॉर्डर की देखरेख से जुड़ी रिपोर्ट जिला विद्यालय निरीक्षण डॉ. धर्मवीर सिंह (DIOS) को दे दी है।

केंद्रों पर लगे 360 डिग्री घूमने वाले कैमरे

डॉ. धर्मवीर सिंह (Dr. Dharamveer Singh) ने कहा है कि बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर नकलविहीन परीक्षा करने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद से कड़े दिशा निर्देश मिले हैं। नोएडा और ग्रेनो के 59 परीक्षा केंद्रों पर 42 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्रों पर पूरे दिन में हो रही एक्टिविटी पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों बिसरख, दादरी सदर और जेवर तहसील स्तर पर राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्यों की टीम बनाई है, जिसमें परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के लिए निर्देश दिए थे।

डॉ. धर्मवीर सिंह ने कहा कि सभी जगह चयनित हुए परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण (Inspection) हुए है, जिसकी रिपोर्ट मिली है। नोएडा में छिजारसी में बने नए परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए मांग की गई है, ये केंद्र पहली बार चुना गया है। सभी केंद्रों पर 360 डिग्री पर घूमने वाले कैमरे लगाए जाएंगे।

गर्दन घुमाने पर तुरंत आएगा अलर्ट

डीआईओएस (DIOS) ने बताया कि केंद्रों और कंट्रोल रूम (Control Room) में लगे हुए सभी सीसीटीवी कैमरों के आईपी एड्रेस शासन स्तर पर दिए जाएंगे, जिससे माध्यमिक शिक्षा परिषद के कार्यालय से परीक्षा के दौरान हो रही एक्टिविटी पर नजर रखी जा सकेगी। अगर परीक्षा के दौरान किसी भी बच्चे की गर्दन इधर से उधर घूमती है तो तत्काल कॉल करके केंद्र संचालक को अलर्ट (Alert) किया जाएगा। साथ ही अगर शिक्षक भी कक्ष में राउंड करने के बजाय काफी देर तक बैठे मिले तो टीम को अलर्ट कि जाएगा।