Punjab

Punjab में इस योजना के तहत मिलेगा 10 लाख तक फ्री इलाज, इतने सितंबर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

पंजाब राजनीति
Spread the love

हर जिले में लगाए जाएंगे 128 कैंप

Punjab News: पंजाब सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना (Chief Minister Health Insurance Scheme) का शुभारंभ 23 सितंबर से होने जा रहा है। इसकी शुरुआत राज्य के दो जिलों तरनतारन और बरनाला (Tarntaran and Barnala) से की जाएगी, जहां पर विशेष पंजीकरण कैंप (Special Registration Camp) लगाए जाएंगे। इस योजना के तहत प्रत्येक जिले में 128 कैंप लगाए जाएंगे, जिनके माध्यम से नागरिकों के स्वास्थ्य बीमा कार्ड बनाए जाएंगे। पढ़िए पूरी डिटेल्स…

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष गरीब को अमीर बना सकता है?

10 लाख रुपये तक का फ्री इलाज

इस योजना के तहत राज्य के प्रत्येक नागरिक को 10 लाख रुपये तक का फ्री इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने कहा कि यह योजना बजट में घोषित की गई थी और अब इसे जमीनी स्तर पर लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजीकरण प्रक्रिया 10 से 12 दिनों में पूरी कर ली जाएगी, और इसके बाद पूरे राज्य में इसे विस्तार दिया जाएगा।

हर जिले में लगाए जाएंगे 128 कैंप

सीएम मान (CM Mann) ने कहा कि तरनतारन और बरनाला में पायलट प्रोजेक्ट के तहत पंजीकरण की शुरुआत हो रही है। प्रत्येक जिले में करीब 128 पंजीकरण कैंप लगाए जाएंगे जिससे नागरिकों को दूर जाकर रजिस्ट्रेशन न कराना पड़े। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि लोगों को अपने नजदीक ही सेवा मिले।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

कमियों को तुरंत दूर किया जाएगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन शुरुआती 10-12 दिनों में यह भी परखा जाएगा कि पंजीकरण प्रक्रिया में कोई खामी या परेशानी है या नहीं। यदि कोई समस्या सामने आती है तो उसे तुरंत ठीक किया जाएगा। नागरिकों की प्रतिक्रिया के आधार पर प्रक्रिया को और अधिक सहज और सुविधाजनक बनाया जाएगा।

पंजीकरण के लिए जरूरी दस्तावेज

इस योजना में पंजीकरण प्रक्रिया बेहद सरल रखी गई है। इसके लिए नागरिकों को आधार कार्ड, वोटर कार्ड या पासपोर्ट की फोटो कॉपी साथ लानी होगी। दस्तावेज़ों के वेरिफिकेशन के बाद रजिस्ट्रेशन पूरा होगा और नागरिकों को बीमा कार्ड मिल जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Punjab: CM भगवंत मान का बड़ा ऐलान, हर महीने महिलाओं को मिलेंगे 1100 रुपये

रूटीन इलाज से लेकर ऑपरेशन तक सब शामिल

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत नागरिकों को किसी भी बीमारी के इलाज की सुविधा मिलेगी। केवल कुछ ही नहीं, बल्कि रूटीन बीमारियों से लेकर बड़े ऑपरेशनों तक का खर्च योजना के अंतर्गत कवर होगा। उन्होंने कहा कि कोई भेदभाव नहीं होगा हर बीमारी का इलाज इस कार्ड के जरिए किया जा सकेगा।

परिवार का बनेगा एक संयुक्त बीमा कार्ड

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्पष्ट किया कि एक ही बीमा कार्ड में पूरे परिवार के सदस्य शामिल होंगे। इस कार्ड के आधार पर सभी को इलाज की सुविधा मिलेगी। इससे प्रक्रिया भी आसान बनेगी और सभी को योजना का सीधा लाभ मिलेगा।

पंजाब बना देश का पहला राज्य

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि पंजाब देश का पहला राज्य बन जाएगा जो अपने हर नागरिक को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ हर नागरिक को दे रही है।

बिना शर्त, सभी को मिलेगा लाभ

सीएम मान ने कहा कि अन्य राजनीतिक दलों की तरह आम आदमी पार्टी सरकार योजनाओं में कोई शर्त नहीं रखती। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि फ्री बिजली का लाभ भी बिना जाति, धर्म या किसी अन्य आधार के, सिर्फ मीटर रीडिंग देखकर दिया गया, न कि जातिगत पहचान के आधार पर।

ये भी पढ़ेंः Punjab सरकार की नई पहल, ‘जिसका खेत, उसकी रेत’ योजना से बाढ़ प्रभावित किसानों को मिलेगी राहत

लोगों को किया जाएगा जागरूक

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि इन कैंपों में लोगों को जागरूक किया जाएगा जिससे हर नागरिक इस योजना का लाभ ले सके। पंजीकरण के लिए केवल जरूरी दस्तावेज साथ लाना होगा और नागरिकों को अपने घरों से दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। सरकार की कोशिश है कि हर नागरिक तक योजना की पहुंच सुनिश्चित की जा सके।