UBER: मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है।
UBER: अगर आप मेट्रो से सफर करते हैं, तो अब आपका सफर और भी सस्ता और सुविधाजनक हो सकता है। मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलते ही ऑटो का इंतजार करने की परेशानी अब कम होने जा रही है। बता दें कि, उबर कंपनी अब लखनऊ मेट्रो यात्रियों को बाइक बुकिंग पर 50 प्रतिशत तक की छूट दे रही है। पढ़िए पूरी खबर…

आपको बता दें कि अब मेट्रो स्टेशन से उबर बाइक बुक करने पर यात्रियों को 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी, जो अधिकतम 20 रुपये प्रति सवारी तक होगी। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) ने उबर के साथ मिलकर यह खास सुविधा शुरू की है। यह ऑफर लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक के उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर के सभी 21 मेट्रो स्टेशनों पर लागू होगा।
समझौता पत्र पर हस्ताक्षर
लखनऊ के हजरतगंज मेट्रो स्टेशन (Hazratganj Metro Station) पर मंगलवार को यूपीएमआरसी और उबर के बीच एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। इस दौरान यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार और उबर की उत्तर भारत ऑपरेशन मैनेजर मधुलिका सिंह गौर मौजूद थीं। इस करार के तहत न केवल बाइक बुकिंग पर छूट दी जाएगी, बल्कि सभी 21 मेट्रो स्टेशनों के अनपेड एरिया में मोबाइल चार्जिंग सॉकेट भी लगाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को मुफ्त मोबाइल चार्जिंग की सुविधा मिलेगी।
ये भी पढ़ेंः New Rule: 1 सितंबर से पोस्ट ऑफिस समेत कई नियम बदलेंगे, आपकी जेब पर कितना असर होगा ये पढ़िए
यात्रियों के लिए समय और पैसे की बचत
लखनऊ मेट्रो (Lucknow Metro) के उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर पर रोजाना 80 से 90 हजार यात्री सफर करते हैं, जिसमें हजरतगंज, चारबाग, आलमबाग और कृष्णानगर जैसे स्टेशनों पर सबसे ज्यादा भीड़ रहती है। इस नई सुविधा से इन स्टेशनों से उबर बाइक बुक करना सस्ता और सुविधाजनक हो जाएगा। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि यह समझौता यात्रियों के लिए बेहद फायदेमंद है, क्योंकि इससे उनका समय और पैसा दोनों बचेगा, और उनका सफर और भी सुगम हो जाएगा।
अगर किसी यात्री का 60 रुपया किराया है, तो उसे 20 रुपये की छूट मिलेगी। इसी तरह अगर किसी का किराया 30 रुपये है, तो यात्री को 15 रुपये की छूट मिलेगी। यह छूट फिलहाल केवल उबर बाइक/मोटो राइड पर लागू होगी।
ये भी पढ़ेंः Free Airport Lounge: फ्री में एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, इन कार्ड्स में कोई एक जरूर रखें
रैपिडो के बाद अब उबर भी दे रहा है छूट
लखनऊ मेट्रो पहले से ही रैपिडो (Rapido) के साथ साझेदारी कर यात्रियों को बाइक बुकिंग पर छूट दे रही है। इसके अलावा, कानपुर मेट्रो में रैपिडो, अजीगो और पिंक सर्विसेस जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यूपीएमआरसी के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अजीगो जैसे अन्य स्टार्टअप भी लखनऊ में ऐसी ही छूट प्रदान करेंगे, जिससे यात्रियों को और अधिक विकल्प मिलेंगे। यह सुविधा खासकर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो मेट्रो से उतरकर जल्दी अपने घर या दफ्तर पहुंचना चाहते हैं।

