Tv9 Bharatvarsh: बड़ी ख़बर नेशनल न्यूज़ चैनल टीवी9 भारतवर्ष से आ रही है। जहां एक बड़े पत्रकार की एंट्री हुई है। नाम है शैलेष रंजन(Shailesh Ranjan) शैलेष रंजन ने बतौर इनपुट एडिटर टीवी9 भारतवर्ष ज्वाइन कर लिया है। शैलेष रंजन आते ही एक्शन में दिखे और उन्होंने ज्वाइन करते ही सबसे पहले इनपुट की मीटिंग बुलाई।
ये भी पढ़ें: Teen Taal: 12 अप्रैल को Pune आ रही है टीम तीन ताल…मचाएगी धमाल

ये वही शैलेष रंजन हैं जिन्होंने ज़ी मीडिया में बतौर इनपुट एडिटर 18 सालों तक अपनी जिम्मेदारी निभाई। हालांकि 2021 में उन्होंने संस्थान को अलविदा कह दिया और उसके बाद दैनिक जागरण ज्वाइन कर लिया था।
आपको बता दें टीवी9 भारतवर्ष में पिछले कुछ महीनों से इनपुट एडिटर के तौर पर कोई मजबूत चेहरा नहीं था। शैलेष रंजन को खबरों का पारखी भी माना जाता है। टीवी9 भारतवर्ष के न्यूज डायरेक्टर हेमंत शर्मा को उम्मीद है कि शैलेष रंजन चैनल को नई मजबूती देंगे।
ख़बरी मीडिया की तरफ से शैलेष रंजन को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

