टीवी पत्रकार अमित ओझा ने तलाशी नई मंजिल, इस चैनल में मिली अहम जिम्मेदारी

TV

ज़ी मीडिया में करीब 3 साल से अहम पद पर रहे अमित ओझा ने संस्थान को अलविदा कह दिया है। अमित जल्द ही 15 अगस्त से लॉन्च हो रहे नेशनल न्यूज चैनल भारत24(BHARAT24) का हिस्सा होंगे। अमित ओझा को चैनल में आउटपुट हेड(Output Head) की जिम्मेदारी दी गई है। ज़ी न्यूज़ में अमित ओझा एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। अमित ओझा का जाना ज़ी न्यूज के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

अमित ओझा ज़ी न्यूज के खास शो ‘ताल ठोक के’..‘देशहित’ जैसे तमाम शो प्रोड्यूस किए। ज़ी न्यूज के अपने 3 साल के कार्यकाल में अमित ओझा ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर कई अहम शो प्रोड्यूस किए जिसने खूब TRP बटोरी।

अमित ओझा इसके पहले न्यूज नेशन और आजतक में भी रह चुके हैं। न्यूज नेशन में बतौर सीनियर एडिटर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे अमित ओझा उस समय के मैनेजिंग एडिटर अजय कुमार प्राइम टाइम शो 9PM को प्रोड्यूस करते थे।

प्रोग्रामिंग के माहिर खिलाड़ी अमित ओझा के कंधे पर भारत24 को ऊपर ले जाने की बड़ी चुनौती होगी।

अमित ओझा का आज ज़ी न्यूज़(Zee News) के दफ्तर में आज आखिरी दिन था। अमित के सहयोगियों ने यादगार तरीके से उनको विदाई दी।

खबरीमीडिया की तरफ से अमित ओझा को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

READ: Amit Ojha, Zee News, Bharat24, khabrimedia, Latest news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *