TV एंकर जो बनीं मिजोरम की सबसे कम उम्र की विधायक..पढ़िए स्टोरी

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

Baryl Vanneihsangi: देश में हुए चार राज्यों के चुनाव के नतीजे आ गये हैं। राज्य की जनता ने इस बार कई ऐसे चेहरे को अपना नेता बनाया है जो किसी और क्षेत्र में काम कर रहे थे, इसी क्रम में 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा में 27 सीटें जीतकर मिजोरम पीपुल्स मूवमेंट (Mizoram People’s Movement) ने अपनी सरकार बनाई। इस जीत के साथ ही बेरिल वन्नेइहसांगी (Baryl Vanneihsangi) मिजोरम विधानसभा (Mizoram Assembly) के लिए निर्वाचित होने वाली सबसे कम उम्र की महिला विधायक बन गई हैं। आपको बता दें कि आइजोल दक्षिण-III निर्वाचन क्षेत्र से ZPM की 32 वर्षीय विधायक ने 1,414 वोटों से चुनाव जीता है।
ये भी पढ़ेंः Kalyan Chart क्या है | Kalyan Chart Kya Hai

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः 22 साल की Avneet Kaur और लाखों में हैं फैंस..देखिए तस्वीरें

कहां से की हैं पढ़ाई


बेरिल वन्नेइहसांगी ने शिलांग में नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी से आर्ट्स में ग्रेजुएशन की हैं। उन्होंने पहले एक रेडियो जॉकी में काम किया फिर टीवी एंकर का भी काम की हैं। आपको बता दें कि वह इंस्टाग्राम पर काफी फेमस पर्सनैलिटी हैं और उनके 252k से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। चुनाव आयोग में दिए हलफनामे के मुताबिक, बैरिल पहले आइजोल नगर निगम (एएमसी) में पार्षद के रूप में काम कर चुकी हैं। एक रिपोर्ट्स के अनुसार, बैरिल के खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।

लैंगिक समानता को लेकर मुखर

नवनिर्वाचित जेडपीएम विधायक, बैरिल वन्नेइहसांगी हमेशा से लैंगिक समानता और इस मुद्दे के प्रति अपने समर्थन के बारे में मुखर रही हैं।

एक न्यूज एजेंसी से बात चीत करते हुए उन्होंने शासन प्रणाली में अधिक महिलाओं की भागीदारी को लेकर अपना तर्क दिया। उन्होंने कहा कि किसी महिला के लिए अपनी पसंद का कुछ भी करने में लिंग कोई बाधा नहीं होनी चाहिए। वन्नेइहसांगी ने आगे कहा कि मैं बस सभी महिलाओं को बताना चाहती हूं कि हमारा लिंग हमें वह सब कुछ करने से नहीं रोकता है जो हमें पसंद है और जिसे हम आगे बढ़ाना चाहते हैं। यह हमें किसी चीज को अपनाने से नहीं रोकता हैं। मेरा हर महिलाओं को संदेश है कि चाहे वे किसी भी समुदाय या सामाजिक तबके से हों, अगर वे कुछ करना चाहती हैं तो उन्हें करना चाहिए।

मिजोरम विधानसभा चुनाव में कितनी थी महिला उम्मीदवार

इस बार मिजोरम विधानसभा चुनाव में मात्र 3 महिला उम्मीदवारों ने जीत हासिल की, जिसके नतीजे सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित किए गए। इस चुनाव में 174 उम्मीदवारों में से केवल 16 महिलाएं थीं। उनमें से दो ने दो-दो निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ा, जिससे 18 सीटों पर महिला उम्मीदवार विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं।

READ: Baryl Vanneihsangi,Mizoram Assembly,khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi