TRP News: TRP is here, quickly check the ratings of news channels

TRP News: अपने-अपने फेवरेट न्यूज़ चैनलों की TRP जल्दी से देख लीजिए

TV
Spread the love

TRP News: टीआरपी का इंतज़ार खत्म हुआ है। आंकड़े आपके सामने है। पिछले हफ्ते नंबर-2 की कुर्सी पर विराजमान न्यूज़18 इंडिया(News18 India) ने जबरदस्त वापसी करते हुए नंबर-1 की कुर्सी दोबारा हासिल कर ली है।

ये भी पढ़ें: Prasar Bharti: प्रसार भारती को 40 कैटेगरीज के लिए पत्रकारों की जरुरत, ये रही डिटेल्स

नुकसान होने की वजह से आजतक (AajTak) नंबर 2 पर चला गया है। तीसरे नंबर पर बड़ा उलटफेर हुआ है। इंडिया टीवी(India Tv) ने टीवी9 भारतवर्ष से नंबर3 की गद्दी छीन ली है। इस तरह टीवी9 भारतवर्ष नंबर4 पर पहुंच गया है। पांचवें नंबर पर ज़ी न्यूज़ (Zee News) जबकि रिपब्लिक भारत (Republic Bharat) फिलहाल छठे नंबर पर है। बाकी चैनलों की टीआरपी इस प्रकार है।