TRP: चुनावी साल..कौन पास..कौन फेल..टॉप 10 न्यूज़ चैनलों की TRP देखिए

TV

चुनावी साल कहें या चुनावी महीना…देश के टॉप न्यूज़ चैनल और उनके संपादक अपने चैनल को आगे बढ़ाने के लिए हर मुमकिन कोशिशों में जुटे हैं। कैसे दूसरे चैनलों से अलग कंटेट दिखाएं, ये प्रेशर भी कुछ ज्यादा ही दिख रहा है।

लेकिन ये बात भी सही है कि टीआरपी(TRP) में टॉप-3 में वही चैनल आएगा जिसका परफॉर्मेंस बाकियों से अलग होगी। इस बार की टीआरपी में भी आजतक(AajTak) पहले नंबर मौजूद है। हालांकि आजतक की टीआरपी(TRP) थोड़ी डाउन हुई है। दूसरे नंबर पर न्यूज़18 इंडिया(News18 India) ने अपनी पकड़ थोड़ी मजबूत कर ली है। लेकिन इनकी भी टीआरपी पिछले हफ्ते के मुकाबले इस बार नीचे है।

तीसरे नंबर पर इंडिया टीवी(India Tv) है। इंडिया टीवी की भी टीआरपी इस बार कम हुई है। कुल मिलाकर टॉप10 न्यूज़ चैनलों में 5 चैनलों की टीआरपी इस बार कम हुई है। बाकी के चैनलों की टीआरपी इस प्रकार है।