उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Delhi Local Train: अगर आप से कहा जाए कि आप मात्र 12 रुपये में पूरी दिल्ली घूम सकते हैं तो आप इस बात को मजाक समझेंगे, लेकिन यह हैरान होने वाली बात नहीं है। दिल्ली में रहते हैं तो महज 12 रुपये में पूरी दिल्ली का पूरा एक चक्कर लगा सकते हैं। सबसे बड़ी बात की इसमें आपका पूरा दिन खर्च नहीं होगा ये सफर 90 मिनट में ही पूरा हो सकता है। ये सफर आप रिंग रोड रेलवे से कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा वाले..इन रास्तों से बचकर चलें
ये भी पढ़ेंः गाज़ियाबाद का दर्दनाक वीडियो..कुत्ते के काटने से मासूम की मौत
दिल्ली के इस सफर में न आपको जाम मिलेगा न ही शहर की जहरीली हवा में सांस लेनी पड़ेगी। हम बात कर रहे हैं दिल्ली के रिंग रेलवे की। आपको बता दें कि दिल्ली के चारों और जिस तरह से रिंग रोड बना है वैसे ही रिंग रेलवे भी है। इस रेलवे ट्रैक पर कई लोकल ट्रेने चलती हैं, जिसका किराया सिर्फ 12 रुपये है। ये ट्रेने दिल्ली के लगभग सभी स्टेशनों पर होकर गुजरती है। जब से मेट्रो दिल्ली में आई है तब से लोगों ने रिंग रेलवे को भूलते जा रहे हैं। आज हम आपको इसी रिंग रेलवे की कहानी बता रहे हैं।
निजामुद्दीन स्टेशन से चलती है ट्रेन
रिंग रेलवे नेववर्क 35 किलोमीटर लंबा गोल ट्रैक है। ये दिल्ली के चारों ओर बनाया गया है। इसका निर्माण साल 1975 में किया गया था। तब इसे माल गाड़ियों की आवाजाही के लिए बनाया गया था, ताकि नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर ज्यादा लोड न पड़े। लेकिन बाद में इस रेलवे ट्रैक पर पैसेंजर ट्रेनें भी चलाई गई। रिंग रेलवे ट्रैक पर 1982 में हुए एशियन गेम्स के दौरान हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन शुरू की गई। ये ट्रेन दिल्ली के 21 स्टेशनों से होकर गुजरती थी।
20 मिनट में नई दिल्ली से सफदरजंग
जिस तरह दिल्ली की लाइफ लाइन आज मेट्रो है, वैसे ही 1980 के दशक में ये रिंग रेलवे ट्रैक काफी लोकप्रिय था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस रेलवे ट्रैक पर रोजाना करीब 10 ट्रेन चलती हैं, लेकिन आमतौर पर ये ट्रेने खाली ही रहती हैं। इस रेलवे ट्रैक पर माल गाड़ियों की भरमार रहती है, इसलिए अक्सर पैसेंजर ट्रेने लेट होती है। ये रेलवे ट्रैक न सिर्फ सस्ती है बल्कि इससे समय की भी बचत हो सकती है। इस ट्रैक से नई दिल्ली से सफदरजंग का सफर महज 20 मिनट का है। जबकि सड़क के रास्ते आपको कम से कम घंटाभर लग जाता है।
रेलवे ट्रैक को सुधारने पर नहीं दिया गया ध्यान
कोरोना से पहले रिंग रेलवे नेटवर्क में सुधार की सरकार ने पहल की थी। सरकार ने इस ट्रैक पर स्थित स्टेशनों के विकास का फैसला किया था। हालांकि इस रेलवे ट्रैक पर किसी का कोई ध्यान नहीं है। ये रेलवे ट्रैक सात जगहों पर मेट्रो से जुड़ती है। इनमें लाजपत नगर , लोधी कॉलोनी , सरोजिनी नगर , सफदरजंग और चाणक्यपुरी जैसे दिल्ली के प्रमुख स्टेशन शामिल हैं। सरकार का प्लान था कि इसे और भी मेट्रो स्टेशनों से जोड़ा जाए।
90 मिनट में लगाती है दिल्ली का चक्कर
अगर आप भी इस रेलवे रिंग रेल में सफर करना चाहते हैं तो दिल्ली के निजामुद्दीन या फिर किसी अन्य स्टेशन पर पहुंच जाएं। ये ट्रेन दिल्ली का एक पूरा चक्कर लगाने में 90 मिनट का समय लेती है। यानी आप हजरत निजामुद्दीन से वापस हजरत निजामुद्दीन तक 90 मिनट में पहुंच जाएंगे। कोरोना से पहले तक इस ट्रैक पर करीब एक दर्जन ट्रेने चलती थीं।
कौन-कौन से स्टेशनों पर जाती है ट्रेन
रिंग रेल दिल्ली के 21 स्टेशनों पर जाती है। ये साउथ दिल्ली के स्टेशन-लाजपत नगर, सेवा नगर, लोधी कॉलोनी, सरोजनी नगर हॉल्ट, सफदरजंग, चाणक्यपुरी हॉल्ट, सरदार पटेल मार्ग हॉल्ट, बरार स्क्वायर, दिल्ली इंद्रलोक हॉल्ट, नारायणा विहार हॉल्ट, कीर्ति नगर हॉल्ट तक जाती है। वहीं उत्तरी दिल्ली के निजामुद्दीन, प्रगति मैदान, तिलक ब्रिज, शिवाजी ब्रिज, नई दिल्ली, सदर बाजार, दिल्ली किशनगंज, विवेकानंद पुरी, दया बस्ती और शकूरबस्ती तक ये ट्रेन चलती है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi