IAS Transfer News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एक बार फिर से प्रशासनिक स्तर पर अफसरों का फेरबदल किया गया है। पिछले 7 दिनों में ये चौथी बार है जब यूपी में प्रशासनिक स्तर के अफसरों का फेरबदल किया गया है।जिसमें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी आनंद वर्धन का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। इसके अलावा अन्य तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले भी किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: Noida का वेदवन पार्क बंद होने जा रहा है!
2011 बैच के IAS अफसर पुलकित खरे(Pulkit Khare) को ग्रेटर नोएडा ट्रांसफर कर दिया गया है और उन्हें ग्रेटर नोएडा का ACEO नियुक्त किया गया है। चार दिन पहले ही उन्हें CEO, यूपी ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण (UPRRDA), लखनऊ के पद पर तैनात किया गया था। इससे पहले वह मथुरा के DM का कार्यभार संभाल रहे थे। मथुरा DM के रूप में उनका कार्यकाल एक साल (348 दिन) से भी कम समय तक रहा।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad: NCR के लोगों के लिए बड़ी खुशख़बरी आ गई..देखिए वीडियो
2017 बैच के IAS अधिकारी आनंद वर्धन(Anand Vardhan) को गोरखपुर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वर्तमान में वह ग्रेटर नोएडा में ACEO के पद पर कार्यरत थे। वहीं 2012 बैच के IAS अधिकारी रवीश गुप्ता(Ravish Gupta) को UPRRDA का CEO बनाया गया है। वह AIG स्टांप के पद पर तैनात थे।
2013 बैच के आईएएस अधिकारी रमेश रंजन(Ramesh Ranjan) को कौशल विकास निदेशक बनाया गया है। उन्हें चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात किया गया था।