Train Ticket: भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए एक नई योजना ‘राउंड ट्रिप पैकेज’ शुरू की है।
Train Ticket: भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए एक नई योजना ‘राउंड ट्रिप पैकेज’ (Round Trip Package) शुरू की है, जिसके तहत आने-जाने के टिकट एक साथ बुक करने पर 20% की छूट दी जाएगी। इस योजना का उद्देश्य त्योहारी सीजन में ट्रेनों में होने वाली भीड़ को कम करना, टिकट बुकिंग (Ticket Booking) को सुगम बनाना और यात्रियों को आर्थिक लाभ प्रदान करना है। रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने 8 अगस्त 2025 को जारी एक आदेश में इसकी जानकारी दी। पढ़िए पूरी डिटेल्स…

कब और कैसे मिलेगी छूट?
इस योजना के तहत, यदि कोई यात्री एक साथ आने और जाने का टिकट बुक (Book Tickets) करता है, तो उसे वापसी के टिकट पर 20% की छूट मिलेगी। इसके लिए दोनों टिकट एक ही यात्री के नाम और एक ही क्लास के होने चाहिए। यह सुविधा 13 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी और 1 दिसंबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी। आने का टिकट 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 के बीच की यात्रा के लिए और वापसी का टिकट 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच की यात्रा के लिए होना चाहिए।
ये भी पढ़ेंः Aadhar: UIDAI का नया आधार ऐप, एक झटके में अपडेट होगा नाम और पता
प्रायोगिक आधार पर लागू होगी योजना
रेलवे इस सुविधा को प्रायोगिक तौर पर 14 अगस्त 2025 से शुरू करेगा जिससे यात्रियों से फीडबैक प्राप्त किया जा सके। यदि योजना सफल रही, तो इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा। यह छूट सभी ट्रेनों और सभी क्लास में उपलब्ध होगी। यात्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, बशर्ते दोनों टिकट एक ही समय और एक ही माध्यम से बुक किए जाएं।
योजना के नियम और शर्तें
- दोनों टिकट एक ही यात्री के नाम पर होने चाहिए।
- केवल कंफर्म टिकट पर ही छूट लागू होगी।
- टिकट में कोई बदलाव या रद्दीकरण की अनुमति नहीं होगी, और रिफंड की सुविधा भी उपलब्ध नहीं होगी।
- इस योजना के तहत बुक किए गए टिकटों पर कोई अन्य ऑफर या छूट लागू नहीं होगी।
- आने और जाने के टिकट एक ही समय और एक ही माध्यम से बुक करने होंगे।
ये भी पढ़ेंः Work Load: दुनिया के वो देश जहां काम के प्रेशर में लोग पड़ रहे हैं बीमार!
रेलवे का उद्देश्य
रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने कहा कि इस योजना का लक्ष्य त्योहारी सीजन में भीड़ को नियंत्रित करना, टिकट बुकिंग प्रक्रिया को आसान बनाना, यात्रियों को सुविधा प्रदान करना और ट्रेनों का दोनों दिशाओं में बेहतर उपयोग सुनिश्चित करना है। यह कदम यात्रियों के लिए आर्थिक और सुविधाजनक लाभ लेकर आएगा, जिससे उनकी यात्रा और भी सुलभ हो सकेगी।

