Traffic Update

Traffic Update: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफ़र करने वाले..ये ख़बर जरूर पढ़ें

TOP स्टोरी दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Traffic Update: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर चलने वालों के लिए जरूरी खबर

Traffic Update: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) को लेकर कालिंदी कुंज (Kalindi Kunj) में खादर पुलिया और आगरा कैनाल रोड के पास निर्माण कार्य हो रहा है। इसके कारण सरिता विहार में ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने कुछ बदलाव किए हैं।
ये भी पढ़ेंः Delhi Meeruth Expressway: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर धड़ाधड़ कट रहे हैं चालान..वजह जान लीजिए

Pic Social Media

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) को सराय काले खां से गुरुग्राम तक कनेक्ट किया जा रहा है। इसको लेकर हो रहे निर्माण कार्य के कारण कालिंदी कुंज सिग्नल पर दिनभर जाम की समस्या देखने को मिल रही है। इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने लोगों से अपील की है कि आगरा कैनाल स्थित कालिंदी कुंज सिग्नल (Kalindi Kunj Signal) से दूर रहें। दिल्ली से नोएडा और फरीदाबाद से नोएडा के बीच आवाजाही के लिए वैकल्पिक रास्ते का प्रयोग करें। साथ ही सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की सलाह भी दी है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

दिल्ली-नोएडा (Noida) के बीच आवाजाही के लिए वाहन चालक नोएडा महामाया फ्लाईओवर (Mahamaya Flyover) होकर दिल्ली जा सकते हैं। इसके साथ ही डीएनडी होते हुए नोएडा जा सकते हैं। वहीं, फरीदाबाद और नोएडा के बीच आवाजाही के लिए फरीदाबाद से आश्रम डीएनडी फ्लाईओवर होकर नोएडा जा सकते हैं। इसके अलावा फरीदाबाद से मथुरा रोड, अपोलो अस्पताल लालबत्ती, रोड नंबर 13 होते हुए कालिंदी कुंज के रास्ते नोएडा पहुंच सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Delhi Metro: सोनीपत आने-जाने वालों को मेट्रो ने बड़ी खुशखबरी दे दी

भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे

आपको बता दें कि 1,386 किलोमीटर की लंबाई वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे माना जाता है। यह एक्सप्रेसवे भारत के 6 राज्यों दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा और कोटा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, वडोदरा और सूरत जैसे प्रमुख शहरों को भी कनेक्ट करेगा। इसके पूरा होने के बाद दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा की दूरी 12 प्रतिशत घटकर 1,424 किलोमीटर से 1,242 किलोमीटर रह जाएगी और दोनों महानगरों के बीच यात्रा समय में आधे समय की कमी का अनुमान है। दिल्ली से मुंबई जाने में पहले 24 घंटे का समय लगता था।