नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
ये ख़बर उन तमाम लोगों के लिए है जिनका एयरपोर्ट आना-जाना तकरीबन लगा रहता है। क्योंकि बहुत जल्द दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट टर्मिनल 2 को सब-वे(Subway) के जरिए दिल्ली मेट्रो से जोड़ दिया जाएगा। इसके लिए DMRC ने टेंडर भी जारी कर दिए हैं। जिसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट के T-1 और T-3 के बाद स्थानीय उड़ानों के लिए प्रयोग होने वाली T-2 के यात्री मेट्रो नेटवर्क से सीधे कनेक्ट हो जाएंगे। जिससे T-2 से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट से लेकर मेट्रो स्टेशन तक आने – जाने के लिए लंबा चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे सीधे सबवे का प्रयोग करके एयरपोर्ट तक पहुंच जाएंगे
एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो स्टेशन और टी2 को एक साथ जोड़ने वाला ये सब-वे तकरीबन 70 मीटर लंबा होगा। इसकी चौड़ाई होगी 10 मीटर, वहीं ऊंचाई होगी 4.2 मीटर। यात्रियों की सुविधा के लिए सब वे में एक्सलेटर, लिफ्ट भी लगाए जायेंगे। सब वे के निर्माण से लेकर उसके परिचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी भी दिल्ली मेट्रो के पास ही होगी। निर्माण और अन्य खर्च डायल वहन करेगी। अधिकारियों के अनुसार, निविदा के जरिए निर्माण कंपनी का चयन होने के बाद निर्माण में 21 महीने का समय लगेगा।
PIC-Social Media
यह भी पढ़ें: Noida-Delhi बॉर्डर पर जाम से राहत दिलाने वाली ख़बर
42 हजार यात्री रोजाना करते हैं सफर
दिल्ली एयरपोर्ट के टी2 से सिर्फ स्थानीय हवाई यात्रा की उड़ानें होती हैं। वहीं, यहां से रोजाना 50- 60 उड़ानें देश के अलग – अलग हिस्से के लिए होती है। यहां से रोजाना तकरीबन 42 हजार से भी ज्यादा यात्री ट्रैवल करते हैं। ऐसे में सब वे बनने से यात्री मेट्रो से सीधे टर्मिनल 2 पहुंच सकेंगे।
बॉक्स पुशिंग से बनेगा सब वे
सब वे का निर्माण बॉक्स पुसिंग तकनीक के द्वारा किया जाएगा। इस तकनीक का इस्तेमाल करने से बड़े पैमाने पर खुदाई करने की जरूरत नहीं पड़ती है। ये तकनीक सब वे के निर्माण के लिए पारंपरिक कट और कवर टेक्नोलॉजी की तुलना में ज्यादा तेज है।