Traffic Rules: नोएडा-ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर लागू हुआ नया नियम, पढ़िए पूरी खबर
Traffic Rules: नोएडा-ग्रेटर नोएडा और दिल्ली की सड़कों पर अगर आप भी अपने वाहन लेकर निकलते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का पालन करना अनिवार्य है। ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) सख्त एक्शन भी लेती है। इसी क्रम में नोएडा की सड़कों पर भी कुछ नए नियम लागू हो गए हैं। आपको बता दें किनोएडा यात्रियों को अब लेन (Lane) बदलते समय और अधिक सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने शहर के तीन प्रमुख मार्गों पर सख्त नियम लागू कर दिए हैं।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है!

नए नियमों के अनुसार, ड्राइवरों को लेन चेंज जोन से कम से कम 100 मीटर पहले लेन बदलनी होगी। अगर कोई ड्राइवर मोड़ या कट पर तुरंत या फिर अचानक लेन चेंज करता है तो उन्हें नियमों का उल्लंघन (Violation of Rules) करने के कारण दंड का सामना करना पड़ सकता है। आइए विस्तार से जानते हैं लेन चेंज नियम के बारे में…
जानिए क्यों लिया गया फैसला
नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) ने यह निर्णय ड्राइवर की सुरक्षा को देखते हुए लिया है। आपको बता दें कि कई बार ड्राइवर लास्ट मिनट में लेन बदल लेते हैं, जिसके कारण से दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने लेन अनुशासन की निगरानी के लिए सख्त नियम बनाए हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इन रूट्स पर लागू होंगे नए नियम
चरखा से कालिंदी कुंज टर्न (Kalindi Kunj Turn) – यहां गाड़ियों को 100 मीटर पहले लेन बदलनी होगी।
महामाया को जीआईपी – यहां गाड़ियों को बाईं ओर चलना होगा।
DND और चिल्ला – इन रूट्स की ओर जाने वाली गाड़ियों को सही लेन में रहना होगा।
ये भी पढे़ंः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा की इस सोसायटी में फ्लैट लेने वाले रो रहे हैं!
लगाए गए साइन बोर्ड
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नए नियम का पालन ड्राइवर ठीक से करेंगे या नहीं, इसके लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने लेन अनुशासन की निगरानी के लिए इन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर 3 सदस्यीय टीम की तैनाती की है। इसके साथ ही ड्राइवरों को मार्गदर्शन देने और लास्ट समय में लेन बदलने से रोकने के लिए मेन टर्निंग पॉइंट्स के आने से पहले साइन बोर्ड लगाए गए हैं, जिससे ड्राइवर इन्हें फोलो करते हुए 100 मीटर पहले ही लेन बदल लें।
ट्रैफिक से भी मिलेगी राहत
लेन अनुशासन के साथ ही नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) उन सड़कों को भीड़ कम करने के लिए प्रयास कर रही है, जहां यात्रियों को भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है। आपको बता दें कि अभी सेक्टर-18 से रजनीगंधा तक सड़क को चौड़ा करने का काम हो रहा है, जिससे यात्रियों का आना- जाना ज्यादा आसान हो सके। रजनीगंधा से आने वाली गाड़ियों को अक्सर BHEL के पास जाम का सामना करना पड़ता है। ऐसे में उम्मीद है, कुछ समय बाद स्लिप रोड का निर्माण किया जाएगा, जो गाड़ियों को एक अल्टरनेटिव रूट उपलब्ध कराएगा।
जानिए क्या कहा नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने सभी ड्राइवरों से अपील किया है कि वे सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने और जुर्माने से बचने के लिए 100 मीटर लेन चेंज के नियमों का पालन करें और लास्ट टाइम में टर्न या कट पर लेन बदलने से बचें। अगर कोई भी यात्री ऐसा करता है, तो नियम के उल्लंघन करने पर 1500 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। ऐसे में अगर आप नोएडा आ रहे हैं तो सभी नियमों को पालन करने की सलाह दी जाती है।

