Traffic Challan: ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पड़ेगा महंगा दिल्ली में खूब हो रहा है चालान
Traffic Challan: अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं या अपने वाहन से दिल्ली (Delhi ) जाने का सोच रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि इन दिनों दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) काफी सख्त हो गई है। ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले लोगों का ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) तुरंत चालान कर रही है। इसी क्रम में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सड़क पर अतिक्रमण के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया। 3 दिन के इस अभियान में कुल 11361 वाहनों के चालान किए गए और 302 गाड़ियों को जब्त किया गया। यह अभियान नई दिल्ली क्षेत्र में चलाया गया।

ये भी पढे़ंः Greater Noida West: करोड़ों के फ्लैट लेकिन लोगों ने घर के बाहर निकलकर गुज़ारी रात
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ 19 से 21 मई तक नई दिल्ली क्षेत्र में तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक इस अभियान में अर्जुन पथ, पुरानी दिल्ली (Old Delhi) गुरुग्राम रोड, महिपालपुर मार्केट, सरोजिनी नगर मार्केट और साउथ कैंपस रिंग रोड (South Campus Ring Road) सहित प्रमुख ट्रैफिक गलियारों में कार्रवाई की गई।
अधिकारियों के अनुसार नेल्सन मंडेला रोड, आरके पुरम, खान मार्केट, बाराखंभा रोड, जनपथ मार्ग और कई दूसरे इलाकों में भी कार्रवाई की गई, जहां पीक आवर्स के दौरान वाहनों की आवाजाही अधिक होती है। इस दौरान कुल 11361 चालान किए गए हैं। अवैध पार्किंग के लिए 302 वाहनों को जब्त किया गया। ट्रैफिक पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ उचित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।
ये भी पढे़ंः Train: एक ऐसी ट्रेन जो साल में सिर्फ 15 दिन चलती है
अधिकारियों के मुताबिक इस अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से पार्क किए गए ऑटोरिक्शा, प्राइवेट टैक्सियों, ई-रिक्शा और स्ट्रीट वेंडरों (रेहड़ी-पटरी वालों) जैसी बाधाओं को दूर करके ट्रैफिक सुचारू करना था। अतिक्रमण के कारण पैदल चलने वालों को काफी समस्या हो रही थी।
ट्रैफिक पुलिस के एसीपी दिनेश कुमार गुप्ता के अनुसार टीमों ने व्यक्तिगत रूप से कई हिस्सों पर अभियान की निगरानी की, जहां भारी अतिक्रमण था। दोनों ओर अवैध कब्जे के कारण सड़क की चौड़ाई काफी कम हो गई थी, जिससे वाहनों और पैदल चलने वालों को दिक्कत हो रही थी। इस अभियान के बाद ट्रैफिक की आवाजाही में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार आगे भी यह अभियान जारी रहेगा और ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों का चालान किया जाएगा।

