Times Now Navbharat: बड़ी ख़बर नेशनल हिंदी न्यूज़ चैनल Times Now Navbharat से आ रही है। चैनल के फाउंडर सदस्य और मंझे हुए पत्रकार सोनू सिंह ने चैनल को अलविदा कह दिया है। ख़बर है कि सोनू सिंह जल्द ही एक बड़े नेशनल न्यूज़ चैनल के साथ नई पारी की शुरुआत करेंगे।
ये भी पढ़ें: Media: ABP-Zee News, एक एंकर की एंट्री, दूसरे ने गुडबाय किया
आपको बता दें सोनू सिंह 4 साल से ज्यादा वक्त से टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़े रहे और वो चैनल की मजबूत कड़ी माने जाते थे। सोनू ने बारी-बारी से मॉर्निंग और नाइट शिफ्ट में अहम जिम्मेदारी निभाई। ख़ासकर मॉर्निंग शिफ्ट में रहते हुए सोनू सिंह ने कई बड़ी ख़बरें ब्रेक की जिसकी वजह से संपादकों का भरोसा उन पर बढ़ गया। टाइम्स से पहले सोनू सिंह न्यूज़18 इंडिया के पॉपुलर शो- ‘सौ बात की एक बात’ का अहम हिस्सा थे। सोनू सिंह इंडिया टीवी, न्यूज़24, न्यूज़ एक्सप्रेस का भी हिस्सा रह चुके हैं।
ख़बरी मीडिया की तरफ से सोनू सिंह को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

