Paytm

Paytm-गूगल पे-फोन पे का इस्तेमाल करने वाले ये खबर पढ़ लीजिए

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

अगर आप Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे ऐप्स से UPI पेमेंट करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है।

Paytm-Google Pay-Phone Pay: अगर आप Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे ऐप्स से UPI पेमेंट करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। आज 1 अप्रैल से UPI लेन-देन के नियम बदल गए हैं और अगर आपने समय रहते जरूरी कदम नहीं उठाए, तो आपका पेमेंट फेल हो सकता है। NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) की नई गाइडलाइंस के तहत, उन बैंक खातों पर UPI ट्रांजैक्शन में दिक्कत आ सकती है, जिनमें इनएक्टिव मोबाइल नंबर लिंक हैं। इसका सीधा असर लाखों यूजर्स पर पड़ सकता है।
ये भी पढ़ेंः India’s Youngest Billionaire: 27 साल की उम्र में अरबों की संपत्ति..कौन हैं पर्ल कपूर?

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

NPCI ने क्यों लिया यह फैसला?

देश में बढ़ते साइबर फ्रॉड (Cyber ​​Fraud) और तकनीकी समस्याओं को देखते हुए NPCI ने यह सख्त कदम उठाया है। NPCI का कहना है कि कई लोग ऐसे मोबाइल नंबरों से UPI अकाउंट लिंक कर चुके हैं, जो अब इस्तेमाल में नहीं हैं या किसी और को जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में धोखाधड़ी और गलत ट्रांजैक्शन का खतरा बढ़ जाता है।

नई गाइडलाइंस (New Guidelines) के मुताबिक, लंबे समय से बंद या अनयूज्ड नंबरों को बैंकिंग और UPI सिस्टम से हटा दिया जाएगा। और टेलीकॉम कंपनियां इन नंबरों को किसी और को जारी कर सकती हैं, जिससे साइबर फ्रॉड की आशंका बढ़ती है। वहीं UPI पेमेंट्स में इस्तेमाल होने वाला मोबाइल नंबर ही आपकी पहचान होता है। अगर वह नंबर इनएक्टिव हो गया है या बदल गया है, तो आपके ट्रांजैक्शन फेल हो सकते हैं।

अगर आपका नंबर इनएक्टिव है, तो क्या दिक्कत होगी?

अगर आपके बैंक अकाउंट (Bank Account) से जुड़ा मोबाइल नंबर अब एक्टिव नहीं है या आपने उसे लंबे समय से रिचार्ज नहीं कराया है, तो UPI से पैसे भेजने या रिसीव करने में दिक्कत आ सकती है।

  • UPI पेमेंट फेल हो सकता है।
  • गलत व्यक्ति के अकाउंट में पैसे पहुंच सकते हैं, अगर नंबर किसी और को अलॉट हो गया है।
  • बैंक OTP नहीं भेज पाएगा, जिससे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में परेशानी होगी।
  • आपका UPI अकाउंट डी-लिंक हो सकता है, जिससे आप ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे।

ये भी पढ़ेंः LIC Scheme: LIC की जबरदस्त स्कीम.. 1 लाख लगाओ..ज़िंदगी भर पेंशन पाओ!

अगर आप इस समस्या से बचना चाहते हैं, तो तुरंत ये काम करें।

  • अपने बैंक से चेक करें कि आपका मोबाइल नंबर अपडेटेड है या नहीं।
  • अगर आपका पुराना नंबर इनएक्टिव है, तो बैंक जाकर नया नंबर लिंक कराएं।
  • अपने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर (Jio, Airtel, Vi, BSNL) से कंफर्म करें कि आपका नंबर एक्टिव है।
  • अगर आपका नंबर बदला गया है, तो UPI ऐप्स (Paytm, PhonePe, Google Pay) में नया नंबर अपडेट करें।