Banke Bihari Temple: तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन स्थित ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) में शनिवार सुबह से ही भक्तों का ऐसा हुजूम दर्शन के लिए उमड़ा कि हालात बेकाबू होते नजर आए। सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ मंदिर परिसर (Temple Complex) में देखने को मिली। बांके बिहारी मंदिर के पट खुले तो श्रद्धालुओं का हुजूम मंदिर में टूट पड़ा। जबकि पीछे से भक्तों का हुजूम लगातार बढ़ता जा रहा था।
ये भी पढ़ेंः छुट्टियों में मथुरा-वृंदावन जाने वाले ये ख़बर ज़रूर पढ़ें
शनिवार, रविवार को वीकेंड और सोमवार को क्रिसमस (Christmas) होने के कारण लोगों को तीन दिनों की छुट्टी मिली है, इसी के कारण काफी संख्या में भक्तों की भीड़ मथुरा (Mathura) के बांके बिहारी मंदिर पहुंची। भक्तों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि भीड़ नियंत्रण के लिए होने वाली व्यवस्थाएं फेल दिखीं। एकादशी के खास मौके पर दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मंदिर दर्शनार्थियों से खचाखच भर गया। श्रद्धालुओं ने धक्का-मुक्की के बीच किसी तरह अपने आराध्य की झलक पाए। बच्चे और महिलाओं को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा।
शनिवार होने के साथ-साथ एकादशी पर नगर की पंचकोसीय परिक्रमा करने के लिए दिल्ली एनसीआर समेत देश के अन्य राज्यों से भक्तों की भारी भीड़ मथुरा पहुंची। इसकी वजह से विद्यापीठ चौराहे से लेकर बांकेबिहारी मंदिर तक श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें लगीं रहीं।
दाऊजी तिराहा (Dauji Tiraha) से मंदिर के मुख्य द्वार तक दर्शनार्थी मंदिर तक पहुंचने का इंतजार करते दिखे। भीड़ को नियंत्रित करने में जगह-जगह लगे पुलिसकर्मी लगे थे । मंदिर के पट खुलते ही श्रद्धालुओं ने जयकारों के बीच अंदर प्रवेश किया। कुछ ही पल में मंदिर श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया।
भीड़ के दबाव के बीच श्रद्धालुओं ने बांकेबिहारी के दर्शन किए। हालांकि मंदिर के अंदर तैनात निजी गार्ड श्रद्धालुओं को दर्शन करते ही निकास द्वार की ओर बढ़ा रहे थे। इसके बाद भी मंदिर में पैर रखने को जगह नहीं रही। कमोबेश यही हाल शाम के समय बांकेबिहारी के मंदिर के पट खुलने के बाद देखा गया।