MOTO GP में रेस लगाने वाले ये हैं अकेले भारतीय रेसर..

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
MOTO GP: ग्रेटर नोएडा में हो रही MotoGP रेस में बाइकों की स्पीड देख हर कोइ दंग रह जा रहा है। इस रेस में लोगों को रफ्तार काफी रास आ रही है। MotoGP में वैसे तो 41 देश के 82 राइडर हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन, इस रेस में केवल एक भारतीय भी हिस्सा ले रहा है, भारतीय रेसर का नाम केवाई अहमद (KY Ahmed) है। 25 साल के अहमद मोटोजीपी-3 (MotoGP-3) के रेसर हैं। अहमद चेन्नई (Chennai) के रहने वाले हैं।
ये भी पढ़ेंः MotoGP Race: टिकट से लेकर वेन्यू और पूरा शेड्यूल

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए नई दिल्ली से स्पेशल ट्रेन

देश के लिए खेलना गर्व की बात
भारत के इकलौते रेसर केवाई अहमद कहते हैं कि इतने सारे देशों के बड़े-बड़े रेसर्स के साथ रेसिंग करना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं अकेला हूं जो अपने देश को रिप्रेजेंट करता हूं। लेकिन अभी मैं मोटोजीपी 3 के लिए रेसिंग करता हूं लेकिन उम्मीद है कि बहुत जल्द मुख्य रेस में भी हिस्सा लूंगा।
गैरकानूनी रूप से सड़क पर करता था रेसिंग
अहमद बताते हैं कि मुझे बचपन से ही बाइक रेसिंग का शौक रहा है। 15 साल की उम्र में अपने शहर में सड़क पर बाइक रेसिंग कर रहा था.. सड़क पर इस तरह से रेस लगाना गैरकानूनी है। लेकिन मुझे उस वक्त कानून के बारे में इतना पता नहीं था। सड़क पर मेरी रेसिंग देखकर एक प्रोफेशनल रेसर ने मुझसे कहा कि तुम्हें प्रोफेशनल राइडिंग में प्रैक्टिस करनी चाहिए। उन्होंने ही मुझे बताया कि चेन्नई में बाइक रेसिंग के लिए ट्रैक भी है, जो कि मुझे नहीं पता था और इस तरह से मेरी जर्नी शुरू हो गई।
मान नहीं रहे थे मां बाप
अहमद आगे बताते हैं कि बाइक रेसिंग वैसे भी इंडिया में बहुत प्रचलित नहीं है। ऐसे में जैसे ही मैंने अपने घर वालों को बताया कि मैं बाइक रेसिंग करना चाहता हूं तो वो नाराज हो गए। मेरी मां ने तुरंत इंकार कर दिया क्योंकि उनको डर था कि कहीं मुझे चोट ना लग जाए, लेकिन फिर मेरे कोच ने घर वालों को समझाया। उसके बाद बड़ी मुश्किल से मेरी मां मान गईं और मेरी ट्रेनिंग शुरू हो गई।
मोटो जीपी से यंग राइडर्स के लिए खुलेंगे रास्ते
अहमद कहते हैं कि हमारे देश में अभी मोटोजीपी जैसे आयोजन बहुत मशहूर नहीं हैं, लेकिन इस तरह की रेस का इंडिया में होने से नए राइडर्स को बहुत फायदा मिलेगा। अभी उनके लिए अवसर बहुत कम दिखाई पड़ते हैं लेकिन आने वाले वक्त में और खासकर इस आयोजन के बाद उनके लिए और रास्ते खुलेंगे।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi