UP News: उत्तर प्रदेश वालों के लिए खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। बरेली-सितारगंज राजमार्ग (Bareilly-Sitarganj Highway) को टू लेन से फोर लेने करने का रास्ता साफ हो गया है। वन और पर्यावरण मंत्रालय (Ministry of Environment) ने इसकी अनुमति भी दी है। अब सड़क बनेगी और पेड़ भी कोटे जाएंगे। फिलहाल सड़क की चौड़ाई दस मीटर है, लेकिन फोर लेन होने पर यह 18 मीटर हो जाएगी। बता दें कि इस 70.8 Km लंबे हाईवे का 27.75 Km हिस्सा बरेली में, 12.40 Km हिस्सा ऊधमसिंह नगर (Udham Singh Nagar) में और 30.650 Km हिस्सा पीलीभीत में आता है, इससे मार्ग बनने से बरेली, पीलीभीत और ऊधमसिंह नगर का यातायात सुगम हो जाएगा।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली-NCR की तरह जगमग होगा UP का ये शहर..ये जिले होंगे शामिल
ये भी पढ़ेंः UP में इस एक्सप्रेसवे किनारे बसाई जाएगी नई टाउनशिप..निवेश का बेहतर मौक़ा
पेड़ काटने को मिली मंजूरी
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highway Authority) की कार्ययोजना को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने नई दिल्ली में हुई बैठक में मंजूरी दे दी है। इसमें सड़क चौड़ीकरण के लिए पेड़ काटने और दूसरे स्थान पर भरपाई के लिए पौधे लगाने पर सहमति बनी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर बीपी पाठक ने जानकारी दी कि जमीन अधिग्रहण होते ही मार्ग के चौड़ीकरण का काम शुरु कर दिया जाएगा। अगर कोई समस्या नहीं आती तो बरेली-सितारगंज हाईवे अगस्त 2025 तक फोरलेन हो जाएगा। मार्ग पर आठ बाईपास बनेंगे। बरेली और आसपास के लोगों को नैनीताल के साथ पूरे उत्तराखंड के लिए बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
नैनीतार पहुंचना होगा आसान
अभी तक बरेली से किच्छा, हल्द्वानी होते हुए लोग नैनीताल जाते हैं, लेकिन हाईवे फोरलेन होने के बाद लोग बरेली से सितारगंज होते हुए हल्द्वानी तक पहुंचेंगे। हल्द्वानी शहर के भीतर जाए बगैर बाईपास से काठगोदाम होते हुए नैनीताल की यात्रा कर सकेंगे। पूरे मार्ग में आठ स्थानों पर आबादी के बीच से बाईपास बनाकर वाहनों को रफ्तार दी जाएगी। नानकमत्ता का सफर भी आसान हो जाएगा।
देखें आंकड़ा
100 Km प्रति घंटे की रफ्तार भर सकेंगे वाहन
71 Km लंबा है मार्ग
2857 करोड़ रुपये होंगे खर्च
बरेली-पीलीभीत-ऊधमसिंह नगर सीधे जुड़ेंगे
कहां कहां बनेंगे बाईपास
इस पर बरेली से मुड़िया अहमनदगर के निकट रिठौरा में पहला बाईपास (4.4 Km) बनेगा तो वहीं सेंथल में हाफिजगंज-नवाबगंज बाईपास (12.3 Km) पर दूसरा, पीलीभीत जिले में जहानाबाद बाईपास (13.92 Km) पर तीसरा, पीलीभीत जिले में अमरिया बाईपास (3.90 Km) पर चौथा, बढ़ेरिया बाईपास (2.6 Km) पर पांचवा, नकटपुरा बाईपास (1.2 Km)पर छठवा, मलपुरी बाईपास (2.7 Km) पर सातंवा, सितारगंज बाईपास (6 Km) पर आठंवा बाईपास बनेंगे।
एनएचएआई के परियोजना निदेशक बीपी पाठक ने कहा कि फोरलेन हाईवे के लिए टेंडर हो गए हैं। निर्माण पूरा होने पर यातायात को रफ्तार मिलेगी। कारोबार को फायदा मिलेगा। यूपी और उत्तराखंड के लोग लाभान्वित होंगे।
Read UP News, Uttarakhand News, Highway, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi