नीलम सिंह चौहान, खबरी मीडिया
Vastu Tips: घर में पौधे लगाने से न केवल हरियाली आती है, बल्कि घर का माहौल भी अच्छा हो जाता है. वहीं वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो कई पौधे ऐसे भी होते हैं जो घर में हर तरह की नेगेटिविटी को दूर कर देते हैं. इनके घर में होने से सुख समृद्धि भी बढ़ती है. लेकिन इनका फायदा तभी होता है, जब आपने सही दिशा में पौधे को लगाया हो. इस फूल के घर में होने से नेगेटिविटी घर से कोसों दूर चली जाती है. इसलिए इस दिशा में इसे जरूर लगाना चाहिए.
ये फूल बदल देगा आपकी किस्मत
यदि आप लम्बे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो वास्तु शास्त्र के अनुसार गुड़हल का फूल घर की तंगी को दूर कर सकता है. धार्मिक मान्यता के मुताबिक धन की देवी माँ लक्ष्मी को गुड़हल का फूल बहुत ही ज्यादा प्रिय होता है, इसके घर में होने से माँ लक्ष्मी का प्रस्थान घर में जरूर होता है. इसलिए गुड़हल के फूल को घर में आप जरूर लगाएं.
Pic: Social Media
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: इस तरह से करें रंगों का चुनाव, घर में होगी पैसे की बरसात
जानिए गुड़हल के फूल के फायदे
गुड़हल का फूल कई रंगों का होता है, जिसमें मान्यता के मुताबिक लाल रंग का गुड़हल माँ लक्ष्मी का पसंदीदा होता है. शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को ये फूल अर्पित करें साथ ही उन्हें मिश्री का भोग लगाएं. इस उपाय को आपको 11 शुक्रवार तक करना है, इससे धन की प्राप्ति के नए रास्ते खुलते हैं.
वहीं यदि कुंडली में किसी भी तरह का दोष है तो अपने घर के पूर्व दिशा में लाल रंग का गुड़हल का फूल जरूर लगाएं, इससे सूर्य दोष कम होता है और घर में पॉजिटिविटी बरक़रार रहती है.