भारतीय समय के मुताबिक, 31 दिसंबर की शाम साढ़े चार बजे न्यूजीलैंड में न्यू ईयर मनाया गया। इसके दो घंटे बाद ही ऑस्ट्रेलिया में नए साल का सेलिब्रेशन शुरू हुआ। ऑकलैंड में मौसम विभाग की तरफ से भारी बारिश के अलर्ट के बाद बड़ी संख्या में लोगों यहां पहुंचे और मात्र 10 सेकंड के काउंट डाउन के साथ स्काई टावर पर जोरों शोरों से आतिशबाजी हुई।
pic: social media
नए साल ( New Year) के साथ ही ऑकलैंड के स्काई टावर पर आतिशबाजी देखी गई। इसी तरह ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के हार्बर ब्रिज सहित ओपेरा के पास ही बेहद सुंदर और अट्रैक्टिव नजारा देखने को मिला।
pic: social media
वहीं, एसोसिएट प्रेस के अनुसार, ओपेरा हाउस और हार्बर ब्रिज के पास तकरीबन 10 मिनट से अधिक आतिशबाजी चली। इस दौरान 8.5 टन पटाखे एक साथ जलाए गए। नजारा कैसा होगा आप इसी से समझें कि यहां दस लाख से भी ज्यादा एक साथ इक्कठा हुए।
यह भी पढ़ें: नया साल क्यों मनाया जाता है? | Naya Saal Kyu Manaya Jata Hai
pic: social media
इस कार्यक्रम को देखने के लिए कई घंटों पहले से ही भारी तादात में भीड़ इक्कठा हुई। वहीं दूर दूर से लोग इसे देखने के लिए पहुंचे थे। इतना शानदार और भव्य नजारे को देख लोग काफी ज्यादा खुश थे और रिफ्रेश फील कर रहे थे।
pic: social media