ये शहर आपने यहाँ बसने के दे रहा है 8 लाख़..साथ में नौकरी भी मिलेगी

Trending बिजनेस

इटली में कई सारे गांव आज भी ऐसे पड़े हैं, जहां पर वहां के लोग रहना पसंद नहीं करते, इसलिए वे लोग धीरे धीरे छोड़ कर शहरों की ओर भाग रहे हैं। ऐसे में वहां का ये हाल है कि सरकार को वहां की संस्कृति का खात्मा हो जाने का चारों ओर खतरा मंडरा रहा है। सरकार तो इतना तक कर रही है कि बाहरी लोगों को बुलाकर, वहां सेटल करने को भी तैयार है,लाखों रुपए भी दे रही है। समझिए कि आप भी जाके वहां रह सकते हैं। आपको 8 लाख तो मिलेंगे ही और नौकरी करने कि शर्तें भी बेहद आसान हैं।

दरअसल, अमेरिका के ओक्लाहोमा में तुलसा (Tulsa) नामक एक सिटी है, जिसे विश्व के सबसे बड़े स्माल टाउन ( World Largest Small Town) के नाम से भी जाना जाता है। यहां की पॉपुलेशन 411,000 है। ये शहर दिखने में बेहद खूबसूरत होने के कारण, बहुत से पर्यटक यहां घूमने भी आते हैं। स्थानीय प्रशासन इसे और आबाद करना चाहता है। शायद इसलिए ही तरह तरह के अट्रैक्टिव ऑफर्स लेकर के आता रहता है। यहां अमेरिका की सबसे ऊंची बिल्डिंग बनाने की तैयारी की जा रही है। यहां पर हर साल हजारों की तादात में लोग घूमने आते रहते हैं।

pic: social media

तुलसा को बनाइए अपना नया ठिकाना

तुलसा रिमोट प्रोग्राम वेबसाइट ने ऑफर में लिखा है कि, यदि आप नई शुरुआत की खोज में हैं तो तुलसा आपका स्वागत करने के लिए तैयार है। तुलसा को आप अपना ठिकाना बना सकते हैं। हम आपको यहां घर बनाने के लिए 10 हजार डॉलर यानी कि 8 लाख रुपए की मदद करने को भी तैयार हैं। प्रशासन यहां रहने वालों को नौकरी भी उपलप्ध करवाएगी। उन्हें हर तरह की सहायता करेगी।

यह भी पढ़ें: Iphone 15 पर मिल रहा है ज़बरदस्त ऑफर..ये है डिटेल

जान लीजिए शर्तें भी

इसके लिए आपके पास कुछ शर्तें भी होनी चाहिए जैसे कि आप लोगों के पास अमेरिका का वर्किंग वीजा भी होना चाहिए। आवेदन करने वालों की आयु भी 18 साल की होनी चाहिए। इसके अलावा अगर आपका आवेदन स्वीकार कर लिया गया तो 12 महीने के भीतर तुलसा में रहने के लिए तैयार रहना होगा। इसका चयन ऐसे होगा कि अधिकारी आपका इंटरव्यू लेंगे। आधे घंटे का ये इंटरव्यू इंग्लिश में होगा। इसमें आपसे बैकग्राउंड और कमाई का जरिया तक पूछा जाएगा।