अलीगढ़ का ताला ही नहीं खाना भी है बेहद लाजवाब, एक बार खाएंगे तो खाते रह जाएंगे

Trending खाना खजाना

अलीगढ़ अपने बहुत से चीजों के लिए मशहूर है जैसे कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ( Aligarh Muslim University) इसके अलावा अलीगढ़ के ताले भी काफी ज्यादा मशहूर है। इसके अलावा यहां के स्ट्रीट फूड ( Street Food) जैसे कि गुलाब जामुन, मिठाई और नमकीन जैसे भोजन भी बहुत ही ज्यादा फेमस है। नॉन वेज के सौखीन लोगों को सस्ते दाम पर अच्छा मांसाहार खाने को मिल जाएगा।

अलीगढ़ ( Aligarh में खाना)

मेजबान , मोती महल डीलक्स, मुगल करीम आदि मुख्य रेस्टोरेंट अलीगढ़ ( Aligarh) के पॉश इलाके में स्थित है। इस रेस्टोरेंट में चाइनीज फूड, चाट, दक्षिण भारतीय फूड, कांटिनेंटल थाली और फास्ट फूड जैसे अलग अलग तरह के भोजन प्रदान करते हैं। स्थानीय स्वाद का पता लगाने के लिए पुरानी चुंगी क्षेत्र, रसाल गंज और तस्वीर महल के पास रोड किनारे के ढाबे में जाना पड़ता है।

इन सब के अलावा अलीगढ़ में अंतरराष्ट्रीय फूड चेन जैसे कि केएफसी, पिज्जा हट, डोमिनोज, वीआईपी पिज्जा आदि नए नए आउटलेट भी अब खुल गए हैं। इसके अलावा यहां पर आपको चाय के सौखीन भी मिलेंगे। ये लोग ठंड हो या गर्मी हर मौसम में चाय पीना बेहद पसंद करते हैं।

कैफे के सौखीन लोगों को भी अलीगढ़ में काफी सारे कैफे देखने को मिलेंगे (Cafe In Aligarh)

बीते बीस सालों में, कॉफी की संस्कृति भारत में बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो गई है। कैफे आजकल के यूथ के साथ साथ बढ़ते उम्र के लोगों को भी काफी ज्यादा पसंद आते हैं। जहां दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं। यहां पर कैफे कॉफी डे, कैपचिनो कैफे,सेलिब्रेशन कैफे, सलीम टी स्टाल और कैफे कॉफी हाउस मिलेगा।

pic: social media

अलीगढ़ में ढाबे (Dhabas In Aligarh)

अलीगढ़ के लोगों को काफी सारे ढाबे देखने को मिलेंगे, ये ढाबे ज्यादातर 24 घंटे खुले रहते हैं। यहां पर आपको सस्ते और स्वादिष्ट भोजन खाने को मिलेंगे। अलीगढ़ में कुछ मशहूर ढाबे: राजू ढाबा, साजिद भाई ढाबा, मोती लाल ढाबा, गुरु ढाबा, अजीज ढाबा आदि।

pic: social media

अलीगढ़ में फास्टफुड ( Fastfood in Aligarh)

आजकल के युवाओं की तेजी से बदलती जीवन शैली ने फास्ट फूड उद्योग को तकरीबन एक मिलियन डॉलर का उद्योग बना दिया है। वहीं, ये कई लोगों को रोजगार भी प्रदान कर रहा है। यहां भी कई सारी दुनिया भर की फ्रेंचाइजी भी खुल रही है। जैसे कि पिज्जा हट, केएफसी रेस्टोरेंट, वीआईपी पिज्जा, श्री राम फास्ट फूड, डकचिक फास्ट फूड प्वाइंट आदि।

pic: social media

अलीगढ़ में चीनी रेस्टोरेंट ( Chinese Restaurant in Aligarh)

आजकल चाइनीज फूड अपने टेस्टी फूड और आकर्षक दिखने की वजह से दुनियाभर में लोकप्रिय है। चाइनीज फूड का तो बच्चा बच्चा दीवाना है। अलीगढ़ में रेस्टोरेंट चाइनीज फूड जैसे फ्राइड राइस और नूडल्स, चिली गार्लिक नूडल्स, हॉट एंड सोर सूप, एग रोल्स, डंपलिंग्स आदि के लिए मशहूर हैं। कुछ फेमस रेस्टेरेंट हैं – पाम ट्री होटल एंड रेस्टोरेंट, क्वालिटी स्नैक शॉप, क्वालिटीज स्नैक्स शॉप, फजले ई करीम और चाईनीज कॉर्नर।

pic: social media