Noida का ये इलाका बनेगा Mini Mumbai..नौकरी मिलेगी..निवेश भी होगा

Trending दिल्ली NCR नोएडा

Noida news : नोएडा वालों के लिए खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। राजधानी दिल्ली से सटे हुए नोएडा में अब मिनी मुंबई (Mini Mumbai) की झलक दिखेगी। देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई ( Mumbai) का छोटा रूप अब जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास देखने को मिलेगा। इसका सबसे बड़ा फायदा देश के युवाओं को होगा क्‍योंकि यहां बसने जा रही इस सिटी में हजारों लोगों को नौकरियां मिलेगी। बता दें कि इस जगह का नाम फिनटेक सिटी होगा।
ये भी पढ़ेंः यमुना एक्सप्रेसवे पर मिला करोड़ों का कैश..पढ़िए क्या है पूरा मामला?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः रोजाना फ्लाइट पकड़ने वालों के लिए दिल्ली एयरपोर्ट से बुरी ख़बर!
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के पास फिनटेक सिटी (Fintech City) को बसाने की तैयारी प्राधिकरण ने शुरू कर दी है। जिसके लिए 350 एकड़ जमीन सेक्टर-9 में तय कर ली गई है। इसे मिनी मुंबई की तर्ज पर बनाया जाएगा। इसका पहला चरण 100 एकड़ में तैयार होगा। फिनटेक सिटी में ज्यादातर जमीन बैंकिंग, बीमा जैसी वित्तीय सेवाएं देने वाली कंपनियों को दिए जाएंगे। अथॉरिटी ने वित्तीय कारोबार से जुड़ी कंपनियों को आमंत्रित करने के लिए आरएफपी (रिक्यूक्व फॉर प्रपोजल) निकाला है।

प्राधिकरण ने फिजिबिलिटी रिपोर्ट (Feasibility Report) बनाने के लिए बीते शुक्रवार को प्रीबिड बैठक रखी जिसमें 7 कंपनियों ने अपनी रूचि दिखाई है। फिलहाल फिनटेक सिटी में इन्वेस्ट करने के लिए कंपनियों की तलाश की जा रही है जिसके लिए टेंडर जारी किए गए हैं। 13 दिसंबर तक टेंडर को जमा करने का समय है और 15 दिसंबर को टेंडर खोले जाएंगे। अच्‍छी बात है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास विकसित होने की वजह से बड़ी-बड़ी कंपनियां यमुना सिटी में निवेश करने का उत्सुक हैं।

फिनटेक सिटी फाइनेंशियल का एक बड़ा हब बनेगा। जहां सैकड़ों कंपनियां और उनके ऑफिसेज होंगे। यह नई नौकरियों का बड़ा केंद्र बनेगा और यहां से फाइनेंशियल एक्टिविटीज को बढ़ावा मिलेगा। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुणवीर सिंह के मुताबिक फिनटेक सिटी को जेवर एयरपोर्ट के पास विकसित किया जायेगा। जिसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनाने के लिए कंपनियों से चयन प्रक्रिया चल रही है। प्राधिकरण की कोशिश अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियों को यहां लाने की है।

कहां से कितनी दूरी होगी फिनटेक सिटी की

फिनटेक सिटी में वित्त से जुडी कंपनियों को लाने की तैयारी है। फिनटेक सिटी जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से केवल 3 किलोमीटर की तैयार होगी। नोएडा से 60 किलोमीटर, ग्रेटर नोएडा से 40 किलोमीटर, आगरा से 130 किलोमीटर, फरीदाबाद से 53 किलोमीटर, गुरुग्राम से 80 किलोमीटर और गाजियाबाद से इसकी दूरी 75 किलोमीटर दूरी होगी। फिनटेक सिटी अलीगढ़ से महज 65 किलोमीटर की दूरी पर होगी।

इन सुविधाओं से होगी लैस

एसकेए ग्रुप के डायरेक्‍टर संजय शर्मा ने बताया कि इस सिटी में विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ अबाध्य बिजली आपूर्ति, इंटरनेट कनेक्टिविटी और अत्याधुनिक सभी सुविधा मौजूद रहेगी। ऐसे में नोएडा, ग्रेटर नोएडा फिनटेक कंपनियों के लिए तो पसंदीदा स्थान बनने जा ही रहा है, यह निवेशकों को भी सीधा लाभ पहुंचाएगा।

मिग्‍सन ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्‍टर यश मिगलानी कहते हैं कि फिनटेक सिटी के कारण से इस पूरे इलाके में आने वाले समय में तेजी से विकास होगा। नई आवासीय योजनाएं विकसित होंगी क्‍योंकि फिनटेक सिटी में काम करने वाले लोगों को आवास भी चाहिए होंगे।
ग्रुप 108 के मैने‍जिंग डायरेक्‍टर डॉ. अमिष भूटानी का कहना है कि जेवर में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा शुरु होने से विदेशी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी। ऐसे में फिनटेक सिटी के साथ ही होटल और अन्‍य कमर्शियल एक्टिविटीज भी बढ़ेंगी। आने वाला समय रियल एस्टेट व्यवसायियों के लिए नई संभावनाए लेकर आ रहा है।