फोन चार्ज नहीं होने के हो सकते हैं ये कारण, घर पर ऐसे ही करें ठीक

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

फोन का इस्तेमाल आजकल सभी ही करते हैं। वहीं,कई बार ये होता है कि फोन की चार्जिंग अपने आप ही बंद हो जाती है। ऐसे में बहुत बार ट्राई करने का बाद लोग सीधे सर्विस सेंटर की ओर ही रुख करते हैं। यदि आपके फोन में भी इस तरह की समस्याएं आ रही हों तो सर्विस सेंटर जाने से पहले आप घर पर ही ये चीजें ट्राई कर सकते हैं। जानते हैं उनके बारे में डिटेल में:

अपने स्मार्टफोन के चार्जर को ठीक से जरूर चेक करें

सबसे पहले तो आप ये देख लें कि आपका चार्जर और फोन का केबल ठीक तरह से काम कर भी रहा है कि नहीं। कई बार केबल के डैमेज होने से भी दिक्कतें आ जाती हैं। इसलिए चार्जर को पहले से चेक जरूर कर लें।

चार्जिंग पोर्ट को रखें क्लीन

फोन को चार्ज होने में दिक्कतें हो रही हों तो चार्जिंग पोर्ट को क्लीन जरूर कर लें। लेकिन इस बात पर भी गौर करें कि चार्जिंग प्वाइंट को क्लीन करने के लिए किसी भी धारदार ऑब्जेक्ट का इस्तेमाल न करें।

रन करें टेस्ट को

अपने एंड्रॉयड फोन की बैटरी हेल्थ को आप टेस्ट भी कर सकते हैं। इसको टेस्ट करने के लिए आपको फोन एप को ओपन करना होगा। इसके बाद ##4636## होगा और फिर टेस्टिंग मेनू से Battery Information Section में जाना होगा। यहां पर आप स्मार्टफोन का चार्जिंग लेवल, बैटरी टेंपरेचर चेक कर सकते हैं।

पानी और नमी को चेक करें

अगर आपके USB Port पर पानी अथवा नमी जमा हो जाता है तो भी फोन चार्ज करने में प्रोब्लम हो सकती है। ऐसे में फोन की साफ सफाई करें और नमी न जमा होने दें।

डिवाइस को करें रिबूट

डिवाइस को रिबूट करने से बैकग्राउंड में चल रहे ऐसे एप्स बंद हो जाएंगे जो चार्जिंग में प्रोब्लम करते हों। इसलिए फोन को समय समय में रिबूट जरूर करते रहें।