Natural Remedies For Wounds: छोटी – मोटी चोट लगना तो बेहद आम सी बात है। कभी खाने को बनाते समय लग जाती है तो कभी खेलते कूदते समय। हमेशा डॉक्टर के पास जाना भी सही नहीं होता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ आसान से घरेलू उपायों के बारे में बताएंगे। जो जलने , कटने, खरोंच लगने जैसी समस्याओं को ठीक करने में मददगार साबित हो सकते हैं।
Natural Remedies For Wounds
एलोवेरा जेल ( Alovera Gel): एलोवेरा जेल कई सारी प्रोब्लेम्स को ठीक करने में असरदार साबित हो सकता है। ये न केवल तव्चा में ग्लो को बरकरार रखता है बल्कि इसके एंटीबैक्टेरियल, एंटी फंगल, एंटी इंफ्लामेट्री जैसे कई सारे गुण मौजूद होते हैं। ऐसे में स्किन में कोई समस्या हो जाय या कई जल जाए तो इसे लगाने से ठंडक प्रदान करता है। यहां तक की ड्राइनेस दूर करने के लिए एलोवेरा का यूज कर सकते हैं।
हल्दी ( Turmeric)
हल्दी एक नहीं बल्कि कई सारे गुणों से भरपूर होती है। हल्दी में एंटी बायोटिक, एंटी इंग्लामेट्री और एंटी सेप्टिक गुणों पाए जाते हैं। इसलिए चोट लगने पर हल्दी लगा लेते हैं तो इन्फेक्शन होने की संभावना पूरी तरह से खत्म हो जाती है। हल्दी लगाने के अलावा दूध में हल्दी डाल के पीने से भी फायदा मिलता है।
नारियल का तेल ( Coconut oil)
नारियल का तेल एंटी बैक्टेरियल, एंटी फंगल और एंटी इंफ्लेमेट्री जैसे कई सारे गुणों से भरपूर होता है। इसे लगाने से जलने, कटने या छिलने जैसी समस्याएं दूर हो जाती हैं। इसी के साथ घाव या चोट भी जल्दी से भर जाते हैं। इसमें मौजूद लॉरिल एसिड बैक्टेरिया को जड़ से खत्म करने में असरदार होते हैं।